1 अगस्त 2025 से यूपीआई उपयोगकर्ताओं के लिए नए नियम लागू! जानिए क्या-क्या बदला।
बैलेंस चेक लिमिट अब हर UPI ऐप पर दिन में केवल 50 बार ही बैलेंस चेक कर पाएंगे
अकाउंट व्यू लिमिट “Linked Account View” फीचर दिन में सिर्फ 25 बार उपयोग कर सकते हैं
EMI, सब्सक्रिप्शन जैसी ऑटोपे ट्रांजैक्शन अब सिर्फ नॉन-पीक टाइम (सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1-5 बजे, रात 9:30 बजे के बाद) में होंगी
पीक ऑवर कब है? यूपीआई के लिए पीक टाइम: सुबह 10 से 1, शाम 5 से रात 9:30। इन समयों पर ऑटो पे नहीं चलेगा
अब ट्रांजेक्शन की सफलता/असफलता की पुष्टि सेकंडों में मिलेगी
12 महीने से इनएक्टिव UPI ID/मोबाइल नंबर खुद-ब-खुद डिएक्टिवेट हो जाएगा
नया बैंक अकाउंट जोड़ने पर अधिक सुरक्षा और वेरिफिकेशन जरूरी होगा
अब ऐप खुद-ब-खुद बैलेंस नहीं चेक करेगी, सब यूज़र एक्शन पर ही होगा
यूज़र्स के लिए फायदे सिस्टम लेटेंसी कम, फ्रॉड कम और डिजिटल पेमेंट्स और सुरक्षित-स्मार्ट बनेंगे