भारत की 7 ऐसी सरकारी नौकरियां जिनमें मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी और बेहतरीन सुविधाएं

IAS अधिकारी बनने पर शुरुआती बेसिक वेतन ₹56,100 से शुरू, वरिष्ठ स्तर पर करीब ₹2,50,000-₹2,80,000 महीना तक 

IPS अधिकारी की न्यूनतम सैलरी ₹56,100 और अनुभव के साथ ₹2,25,000 तक पहुँचती है। 

IFS अधिकारी की शुरुआती सैलरी ₹56,100, उच्च स्तर पर ₹2,25,000+ महीना। 

भारत के सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के जज को ₹2,50,000 से ₹2,80,000 महीना वेतन मिलता है।  

MBBS/MD डॉक्टर की सरकारी अस्पताल में प्रारंभिक सैलरी ₹56,100 से ₹2,08,700+ तक, वरिष्ठ विशेषज्ञों को और भी ज्यादा 

आर्मी, नेवी, वायुसेना के उच्च अधिकारियों को ₹2,20,000 से ₹2,50,000+ मासिक वेतन, साथ ही पेंशन, मेडिक्लेम, मकान और यात्रा भत्ते 

केंद्रीय/राज्य विश्वविद्यालय के प्रोफेसर का वेतन ₹1,40,000 से ₹2,18,000 महीना तक, उच्च पद/अनुभव पर और भी ज्यादा हो सकता है 

ISRO वैज्ञानिक का मासिक वेतन ₹56,100 से शुरू, कुल पैकेज ₹84,000+ और DRDO में सीनीयर्स को ₹2,26,000/महीना तक सैलरी 

इन सरकारी नौकरियों में सिर्फ सैलरी नहीं, सुरक्षित भविष्य, सामाजिक रुतबा और लाइफटाइम बेनिफिट्स भी हैं।