ईडी क्या करती है? प्रवर्तन निदेशालय (ED) धनशोधन (Money Laundering) रोकने के लिए PMLA कानून के तहत कार्रवाई करता है।
2015-2025 के बीच ईडी ने करीब 5,900+ केस दर्ज किए—राजनेता, कारोबारी, बड़े अफसर ईडी की रडार पर रहे।
5,900+ मामलों में सिर्फ 15 लोगों को ही सजा मिली। यानी दोष सिद्ध होने की दर बेहद कम है
1,398 शिकायतें (चार्जशीट) दाखिल, केवल 300 मामलों में आरोप तय हुए, 49 मामलों में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल हुई
सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों को नोटिस भेजे जाने पर कहा: "ईडी सारी हदें पार कर रहा है।" वकीलों-क्लाइंट संवाद पर रोक बड़ी चिंता
Religare केस में वरिष्ठ वकील अरविंद दातार व प्रताप वेणुगोपाल को ईडी ने नोटिस भेजा, सुप्रीम कोर्ट ने इसे विशेषाधिकार का उल्लंघन माना
अटॉर्नी जनरल और सॉलिसिटर जनरल ने कोर्ट में माना- वकीलों को अब ऐसे नोटिस नहीं भेजे जाएंगे, केवल निदेशक की मंजूरी पर ही
सुप्रीम कोर्ट ने पूरी बहस पर गाइडलाइन बनाने की बात की है—वकीलों की आज़ादी, जांच एजेंसियों के दायरे पर बड़ा असर पड़ेगा
ईडी की बढ़ती ताकत, निम्न सजा दर, और कानूनी विवाद—देश में कानून और इंसाफ पर बहस तेज हुई है।