बिहार में वोटर लिस्ट में नाम, आसान स्टेप्स में चेक करने का तरीका।
वोटर लिस्ट में नाम होने से ही आप चुनाव में मतदान कर सकते हैं। यह पहचान और अधिकार दोनों देता है।
चेक करने के स्टेप्स – वेबसाइट खोलें – ‘Search in Electoral Roll’ चुनें – जिला, विधानसभा, बूथ नंबर भरें – कैप्चा डालकर सर्च करें
अपने EPIC (वोटर ID) नंबर या नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि वगैरह से भी सर्च कर सकते हैं।
2003 की वोटर लिस्ट में नाम है तो नया डॉक्युमेंट नहीं, वरना निर्धारित 11 डॉक्युमेंट्स में से किसी से नाम जुड़वा सकते हैं।
अगर नाम नहीं मिला तो ‘Enroll/नाम दर्ज करना’ ऑप्शन से नया नाम दर्ज करें या सुधार करें।
चुनाव आयोग दावे व आपत्ति की प्रक्रिया भी देता है—1 अगस्त से 1 सितंबर तक।
इस बार SIR ड्राफ्ट में करीब 35.5 लाख नाम हटाए गए हैं—इनमें मृतक, बाहर गए या डुप्लीकेट नाम शामिल हैं।
सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950, ईमेल ceo_bihar@eci.gov.in पर संपर्क करें।