Top 10 Best SHOPPING MARKETS In Delhi

Top 10 Best SHOPPING MARKETS In Delhi

अगर आपको है कपड़े, जूते और बाकी पहनावे का शौक तो आप सीधे पहुंच जाइए दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में स्थित सरोजनी नगर मार्केट यह जगह Girls युवतियों में खासा लोकप्रिय है यहां खरीदारी करने के लिए आपने मोलभाव करने की कला होनी चाहिए।

No. 9 गफ्फार मार्केट:

दिल्ली के करोलबाग इलाके ने आप जा सकते हैं गफ्फार मार्केट जो देश की सबसे बड़ी मोबाइल मार्केट में से एक है, यहां सेकंड हैंड मोबाइल अच्छे दाम में खरीदा जा सकता है कई दुकान ऐसे भी मोबाइल इंपोर्टेंट करते है जो भारत में लांच ही ना हुए।

No. 8 Paharganj गंज मार्केट:

रोजमर्रा के कपड़े वाजिब दाम मैं खरीदने हो तो पहाड़गंज का बाजार एकदम उचित जगह है, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास तक पहुंचने के लिए मेट्रो की yellow लाइन एवं एयरपोर्ट से आसानी से पहुंचा जा सकता है।

No. 7 करोल बाग मार्केट:

यदि आपको खरीदने है डिजाइनर कपड़े और क्वालिटी सामान, तो आपको रुख करना होगा दिल्ली के करोल बाग मार्केट का, यह जगह शादी के कपड़ों के लिए भी खासी जानी जाती है साथ ही आपको साज-सज्जा के अन्य समान और इलेक्ट्रॉनिक आइटम यहां मिल जाएंगे।

No. 6 लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट:

दिल्ली  मेट्रो की वॉलेट लाइन के लाजपत नगर स्टेशन के पास बने लाजपत नगर की सेंट्रल मार्केट मिडिल क्लास के लिए खरीदारी की एक पसंदीदा जगह है, सुबह से रात तक यहां काफी रौनक रहती है यहां खास तौर पर घर के सामान की बिक्री होती है।

No. 5 खान मार्केट:

इंडिया गेट से कुछ दूरी पर मौजूद है दिल्ली के सबसे प्राचीन बाजार में से एक खान मार्केट, इस मार्केट में कई ब्रांडेड शोरूम तो है ही साथ ही सामान्य से थोड़ी दूरी हटकर यूनीक आइटम्स का भी अच्छा कलेक्शन है, किताबों के प्रेमियों को भी यह मार्केट निराश नहीं करेगी

No. 4 नेहरू प्लेस:

एशिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में से एक नेहरू प्लेस मैं स्थित है। यहां कंप्यूटर की सैकड़ों दुकानें हैं जहां आप तुलना करके खरीदारी कर सकते हैं, साथ ही यह जगह कंप्यूटर के अन्य हार्डवेयर मोबाइल प्रिंटिंग सॉफ्टवेयर आदि के लिए भी लोगों की पहली पसंद है कि यहां खुले में इंस्टॉल भी हैं जिनमें जमकर मोल-भाव होता है।

No. 3 चांदनी चौक:

नई दिल्ली वालों के दिल में बसने वाली चांदनी चौक शहर के मध्य में स्थित है। अपनी अलग शान लिए चांदनी चौक का नाम दिल्ली के सबसे पुराने बाज़ारों मैं सुमार है। यहां खान-पान, स्टेशनरी के सामान, शादी के कार्ड कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक से लेकर लगभग हर सामान मिलता है भारत के कारोबारियों के लिए थी यहां से सप्लाई की जाती है। पेट पूजा के लिए आप यहां की नामी-गिरामी परांठे वाली गली जा सकते हैं यहां मेट्रो की येलो लाइन से पहुंचा जा सकता है, चांदनी चौक के पास बनी हुई लाजपतराय ही एक मूर्ति मार्केट है।

No. 2 जनपद और तिब्बती मार्केट / शंकरमार्केट और कनॉट प्लेस:

दिल्ली के बीचोबीच राजीव चौक के आसपास है बाज़ारों का जंजाल अगर आपको खरीदने है सस्ती दरों पर फैशनेबल कपड़े तो जनपथ और तिब्बती मार्केट आपको पसंद आएगी। वहीं अगर आपको branded सामान लेना है तो कनॉट प्लेस पर आपको ढेरों विकल्प मिलेंगे, दोस्तों से मिलने और फिल्में देखने के लिहाज से भी CP काफी लोकप्रिय स्थान है।

CP Connaught Place पास बनी शंकर मार्केट भी काफी प्रचलित मार्केट है। हालांकि हम आपको इस बात से भी आग़ा करेंगे इसी के में स्थित पालिका बाजार से ध्यान पूर्वक सामान खरीदें, क्योकि यहां नकली सामान की भरमार है और मुसाफिरों को ठगने का प्रयास भी किया जाता है।

jaane delhi ke 10 sabase aache baazaaron ke bare main
No. 1 Dilli Haat (INA / Pitampura / Janakpuri)

और दिल्ली को मीट के पर्यटन विभाग द्वारा संचालित दिल्ली हाट एक अच्छा जरिया है भारत की कलाकारी और परंपरा को नजदीक से जानने का दिल्ली हाट के दिल्ली में तीन केंद्र हैं जो आए हैं कि हम पूरा और जनकपुरी में स्थित हैं जिसमें से सबसे प्रसिद्ध आईने का अट दिल्ली हाट है यहां पर हस्तशिल्प और पारंपरिक चीजों के सैकड़ों स्कूल तो है कि साथ ही यहां मनोरंजक कार्यक्रमों का भी आयोजन होता रहता है यहां पर खान-पान के भी अनेक मुश्किल है जहां पर आप भारत के सारे राज्य के जाएगी फायदा उठा सकें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top