तमिलनाडु की मस्जिद में 30 हिन्दू परिवारों के लिए खोलें दरवाजे बाड़ ग्रस्त लोगों को दी सुविधाएं

तमिलनाडु की मस्जिद में 30 हिन्दू परिवारों के लिए खोलें दरवाजे बाड़ ग्रस्त लोगों को दी सुविधाएं

तमिलनाडु की मस्जिद में 30 हिन्दू परिवारों के लिए खोलें दरवाजे बाड़ ग्रस्त लोगों को दी सुविधाएं एक तरफ देश में जहां सांप्रदायिकता और धर्म के नाम पर भेदभाव कि खबरों का माहौल बनता जा रहा है।

वहीं इसी बीच ऐसी खबरें ताजा हवा के झोंके कि तरह महसूस होती हैं। दक्षिण तमिलनाडु में इस समय बाढ़ से हालात काफी ख़राब है तमिलनाडु में तिरुनेलवेली से थूथुकुडी के रास्ते में स्थित सेदुंगानल्लूर बैथुलमल जमात मस्जिद आपसी भाईचारा और करूणा की मिसाल पेश करते हुए बाड़ में मस्जिद ने दरवाजे खोल दिए। लगभग 30 हिन्दू परिवारों को बीते चार पांच दिनों से मस्जिद न शरण दी हुई है। जिसमें महिलाएं और बच्चे शामिल मिल है।

विस्थापित परिवारों के शरण देने के अलावा मस्जिद समिति ने हिन्दू मेहमानों के लिए खाना और दुसरी जरूरी चीजें उपलब्ध कराई है। जिसमें कपड़े, दवाईयां ओर सैनिटरी नैपकिन सामिल है। वहीं TNM से बात करते हुए बाड़ स्थापित तिरुनेलवेली से थूथुकुडी के रास्ते में स्थित सेदुंगानल्लूर बैथुलमल जमात मस्जिद के रास्ते में स्थित सेदुंगानल्लूर बैथुलमल जमात मस्जिद के लोगों ने हमारे लिए पुरे दिल से दरवाजा खोला है।

उन्होंने ये भी नहीं कहा कि मस्जिद में औरत नहीं आ सकतीं उन्होंने हमसे कहा जब तक चाहो तब तक रहो साथ ही हमारी हर तरह से मदद की हम यहां सिर्फ पहनने वाले कपड़े पहन कर आएं थे। ALT News के फेक्ट चेकर महोम्मद जुबेर ने भी इस खबर को शेयर करते हुए लिखा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top