Site icon Mr Reaction Wala

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: सरकार दे रही है FREE बिजली!

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana

Pm surya ghar muft bijli yojana eligibility details

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana भारत सरकार की एक पहल है जिसका लक्ष्य देश के घरों को छत पर सौर पैनल लगाकर मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना है।

क्या आप भी उस कैटेगरी में हैं जिन्होंने अपने घर पे सोलर लगवाने का सोचा था लेकिन उसका प्राइस देकर आपकी हिम्मत नहीं हुई, यदि हाँ तो गवर्नमेंट ने आपके लिए PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लॉन्च किया है जहां पर आपको सोलर पैनल पे 60 % – 65% की सब्सिडी दी जाएगी।

इस योजना का लॉन्च 2024 में हुआ था ओर एक महीनें के अंदर 1 करोड़ से ज्यादा लोग इस पे रजिस्टर कर चुके हैं, इस प्रोसेस के बारे में आपको ब्रीफ मैं बताएंगे, लेकिन हम इस स्कीम के बारे में और भी कुछ डिस्कस करेंगे इस स्कीम में एक्चुअल खर्चा कितना आएगा आपका, इस स्कीम की डाउनसाइड क्या है, ओर क्या स्कीम सच मैं आपके बेनिफिशियल हैं ये सारी इंफॉर्मेशन आपको कहीं और नहीं मिलेगी।

आपको पता होगा कि गवर्नमेंट ने पहले भी सोलर पैनल पे सब्सिडी दी है इनफैक्ट उस स्कीम का नाम था पीएम सूर्योदय योजना कैसे , पीएम घर मुफ्त बिजली योजना से अलग हैं टेक्निकली दोनों ही सेम है लेकिन अभी इसके सब्सिडी की जोबेनिफिट्स हैं वो थोड़े बढ़ा दिए गए हैं एंड उसको एक नई स्कीम करके बना दिया है।

Subsidy for installing solar panels at home

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana

Based on the consumption unit in one month आपके घर के लिए कितने किलोवाट का सोलर पैनल काफी रहेगा 1 KW, 2 किलोवाट और 3 किलोवाट इसको आप कैसे पता लगाओगे इसके लिए गवर्नमेंट ने एक अलग से गाइडलाइन दी है। जब आप इसके लिए अप्लाई करोगे देन वहां पर आपको इलेक्ट्रिसिटी बिल अपलोड करने का एक ऑप्शन आएगा उसके अकॉर्डिंग आपको ऑटो रिकमेंडेशन आ जाएगा कि आपको कितने साइज का सोलर पैनल चाहिए सो तो ये कोई दिक्कत नहीं हैं

Pm surya ghar muft bijli yojana eligibility details:

अब देखते हैं कि कौन-कौन इस योजना के लिए apply(एप्लीकेबल) कर सकते है वैसे तो जो भी इंडियन है जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा है जिसके घर पे बिजली का कनेक्शन है वो इसके लिए अप्लाई कर सकता है साथ ही साथ आपका जो घर है आपके नाम पे होना चाहिए आपके पास एक छत होनी चाहिए ओर आपने पहले सोलर पैनल के लिए कोई भी सब्सिडी नहीं ली होनी चाहिए अगर आप इन सारे क्राइटेरिया में फिट आते हैं तो आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana official website:

एक बार इस योजना में अप्लाई करने का प्रोसेस भी समझ लेते हैं सबसे पहले आपको गवर्नमेंट की जो ऑफिशियल वेबसाइट है pmsuriyaghar.gov.in  उस पे क्लिक करना है यहां पर एक बहुत बड़ी वार्निंग आपको मैं दे दूं जब से स्कीम लॉन्च हुई है बहुत सारी डुप्लीकेट वेबसाइट्स भी इसकी बन गई है सो आप प्लीज सावधान रहिए क्योंकि हो सकता है आप जब उस वेबसाइट पे क्लिक करें आपके साथ स्कैम हो जाए जो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट है उसका जो लिंक है हमने अपने डिस्क्रिप्शन में डाल दिया है सो प्लीज मेक श्योर कि आप इसकी जो ऑफिशियल वेबसाइट है उसी पे विजिट करें।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana online apply process:

जैसे ही आप वेबसाइट पे जाएंगे आपको लेफ्ट साइड पे अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर पैनल का ऑप्शन दिख जाएगा आप वहां जैसे ही क्लिक करेंगे रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जाएगा

अगर आपको अकाउंट नंबर नहीं पता है तो अपना कोई भी पुराना बिजली का बिल उठा के देख लीजिएगा आपको आराम से मिल जाएगा

इस योजना के जरिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। भारतीय निवासी होना चाहिए। परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी सेवा में कार्यरत न हो। आखिरी तारीख 31 मार्च 2024 है।

Exit mobile version