Maharani Season 3 Release

Maharani Season 3 Release

सोनी लीव पर बर्सों से एक प्रोग्राम चल रहा है महारानी नाम से स्टारिंग हेमा कुरेशी इन अ लीड रोल अब आया है इसका थर्ड सीजन, फर्स्ट सीजन मुझे बहुत अच्छा लगा था सेकंड सीजन पहले से थोड़ा कम था, और यह थर्ड सीजन कैसा है।

देखो किसी भी चीज की ना एक लिमिट होती है और सिनेमा में तो होती ही होती है, अगर सिनेमा के किसी भी एस्पेक्ट को जरूरत से ज्यादा खींचा जाए तो अल्टीमेटली उसका इंटरेस्ट खत्म होते जाता है। जो मैंने नो नोटिस किया महारानी के थर्ड सीजन में सेकंड सीजन में भीमा भारतीकी मृत्यु हो जाती है, और अपने ही पति के मर्डर के गलत इल्जाम में रानी भारती को जेल की सजा हो जाती है। उसके बाद से यह थर्ड सीजन स्टार्ट होता है लेकिन बात को समझो जरा

मैं मेकर से यह कहना चाहता हूं कि क्या आपने इतनी भी जरूरत नहीं समझी कि फर्स्ट एपिसोड के स्टार्टिंग में फर्स्ट और सेकंड सीजन का एक 5 मिनट का रीकैप डाल देते उसे थर्ड सीजन को समझने में और इसके साथ जुड़ने में आसानी हो जाती नहीं अरे भाई सीजन व 2021 में आया था सीजन टू 2022 में और यह सीजन आया है 2024 में तो कैसे किसी के दिमाग में पूरा सीजन घर करके बैठा रहेगा इतना सारा कंटेंट आता है तो उसके बीच में एक रिकप तो बनता है ना सोनी लिव वालो क्या तुम भी

एनीवेज देखो यह एक पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज है जिसमें अच्छा खासा सस्पेंस तो है इसमें अब एक के बाद एक मर्डर भी हो रहे हैं लेकिन कौन और कैसे करवा रहा है इसका पता किसी को नहीं है पर ऑनेस्टली स्पीकिंग के इस शो की और भी बेहतरीन होने की पूरी संभावनाएं थी जहां इसको आठ एपिसोड  में 40-40 मिनट के एपिसोड्स में बताया जा रहा है। वही इसको क्रिस्प रखते 30-30 मिनट के रखते तो मजा आ भी जाता इसके बारे में और भी जरूरी बात करनी है

अब देखो लंबे-लंबे कन्वर्सेशन इस सीरीज का पूरा मजा खराब कर देते हैं आई नो कि ये एक टीवी शो है पर जैसा कि मैंने कहा कि एक लिमिट होती है उस लिमिट को ध्यान में रखते हुए एपिसोड्स को छोटा आराम से किया जा सकता था सीरीज में पकड़ लास्ट के दो-तीन एपिसोड्स में ही आती है और पहले के पांच एपिसोड बहुत ही ज्यादा स्लो है मेरा लिटरली मन कर बैठा था कि जाने दो ना नहीं देखते रिव्यू भी नहीं बनाते पर क्योंकि मैंने दो सीजंस देखे थे तो कहीं ना कहीं ही वो क्यूरियोसिटी थी कि चलो एक चांस देके देखते हैं लकिन इसने 50% पर मुझे निराश किया है । जहां आपका घ्यान हेमा कुरेशी पर होना चाहिए था। इसमें जबरदस्ती अलग अलग करैक्टर घुसा दी जाती है।

शराब को इलीगली बेचा जा रहा है उसका पूरा गिरोह चल रहा है नकली शराब से लोग मारे जा रहे हैं अरे क्या जरूरत थी भाई इन सब की यहां 60-70% पर फोकस तो आपका शराब वाली स्टोरी पर है और महारानी आई मीन रानी भारती केनाम से जो शो चल रहा है उसका स्क्रीन टाइम अगर जोड़ा जाए ना तो पकड़ के चलो कि अगर पूरा शो 6 घंटे का है तो सिर्फ एक से डेढ़ घंटा ही महारानी स्क्रीन पर है तो क्या आपके पास स्टोरी लाइन नहीं थी महारानी को लेकर या स्टोरी को बस आगे बढ़ाना है इसलिए सब प्लॉट डाल-डाल कर उसे आगे बढ़ाया जा रहा है वो भी जबरदस्ती

और तो और सुनो इस सीजन में भी लास्ट में यह कंफर्म नहीं है कि यहां यह एंड होता है कि नहीं क्योंकि अभी भी कुछ लोग बाकी है जो रानी भारती के पति के मर्डर के हिस्सेदार थे तो उनका क्या होगा उनको सजा देने के लिए ये लोग और फोर्थ सीजन लाएंगे क्या अरे रुक जाओ भाई और लाना भी है ना तो फोर्थ सीजन का सिर्फ दो एपिसोड लाओ और निपटा के खत्म कर दो

मेन टॉपिक से भटका के सीरीज की कहानी को सामने रखोगे तो ऑडियंस कैसे मिलेगी आपको बाकी परफॉर्मेंस वाइज सबने अच्छा काम किया है बट अगेन बात सिर्फ परफॉर्मेंस की कहां होती है भाई साहब प्लॉट एंड स्क्रीन प्ले भी तो मायने रखता है ना तो मेरे हिसाब से यह थर्ड सीजन एक एवरेज शो है लेकिन स्टिल अगर आपको पॉलिटिकल ड्रामा पसंद है और बहुत लंबा टाइम है आपके पास टाइम पास करने के लिए तो यह शो आपके लिए ही है वल्गर सींसबिल्कुल भी नहीं है पर गालियां बहुत सुनने को मिलेगी आपको ओवरऑल मैं 2.5 स्टारस ही देना चाहूंगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top