भारत के 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले शहर कौन से हैं
guinness world records list of top 10 india city :-
guinness world records list of top 10 india city: नंबर 10 हैदराबाद
क्या आप जानते हैं कि हैदराबाद सिर्फ बिरयानी और मोतियों के लिए मशहूर नहीं है बल्कि हैदराबाद में बना हुआ है दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो रामोजी फिल्म सिटी नाम का यह फिल्म स्टूडियो दुनिया के सबसे छोटे देश वेटिकन सिटी को समा सकता है वह भी एक नहीं बल्कि 15 बार, रामोजी फिल्म सिटी 2000 एकड़ में अनेकों तरह के फिल्मी सेट बने हुए हैं जहां कई ब्लॉकबस्टर मूवी की शुटिंग की जा चुकी है।
guinness world records list of top 10 india city: नंबर 9 श्रीनगर
नंबर 9 श्रीनगर की डल झील में हर साल शिकारा की सवारी करने हजारों टूरिस्ट आते हैं लेकिन आप यह जानकर हैरान हो जाओगे डल झील न सिर्फ शिकारा के लिए जानी जाती है बल्कि यहां मौजूद है दुनिया का एकमात्र तैरता हुआ पोस्ट ऑफिस जी हां 2011 में शुरू हुआ यह पोस्ट यह ऑफिस पूरी तरह से चालू है और यहां से आप अपने चाहने वालों को भी पत्र भेज सकते हैं यहां पास की दुकान से आप फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस के स्टांप भी खरीद सकते हैं।
guinness world records list of top 10 india city: नंबर 8 अहमदाबाद
नंबर 8 अहमदाबाद भारत में क्रिकेट का हर कोई दीवाना है और इस दीवानगी पर सोने पर सुहागा है अहमदाबाद में बना नरेंद्र मोदी स्टेडियम जिसको पूर्व में मोटेरा स्टेडियम कहा जाता था यह स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है जहां 132 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था है इसकी पार्किंग में 3000 कार और 10000 बाइक खड़े करने की पार्किंग है क्या अपने यहां किसी भी क्रिकेट मैच को स्टेडियम में देखा है ।
guinness world records list of top 10 india city: नंबर 7 अमृतसर
नंबर 7 अमृतसर आई अब आपको लेकर चलते हैं पंजाब के शहर अमृतसर के दा गोल्डन टेंपल में बनी दुनिया की सबसे बड़ी रसोई अमृत अमृतसर की गोल्डन टेंपल में है जो की एक गुरुद्वारा है लेकिन यहां हर धर्म हर जाति के हर वर्ग के लोगों का स्वागत किया जाता है इस स्वर्ण मंदिर में रोजाना करीब एक लाख लोग आते हैं जिसके खाने के लिए लगभग 12 टन आटा डेढ़ टन चावल और 13 टन दाल इस्तेमाल होती है।
guinness world records list of top 10 india city: नंबर 6 कोची:-
नंबर 6 कोची अरब सागर की रानी कोच्चि अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है लेकिन इसकी खूबसूरती के अलावा एक और कीर्तिमान है जो कोच्चि को खूबसूरती और स्पेशल बनाता हैं यहां पर बना कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट यह दुनिया का पूरी तरह सौर ऊर्जा पर चलने वाला एकमात्र एयरपोर्ट है इस एयरपोर्ट के 45 एकड़ में फैले 40000 से ज्यादा सोलर पैनल 12 मेगावाट की ऊर्जा उत्सर्जन करते हैं जो हर दिन 60000 यूनिट बिजली बचाते हैं
guinness world records list of top 10 india city: नंबर 5 चंडीगढ़:-
नंबर 5 चंडीगढ़ अब बात करते हैं खूबसूरत शहर चंडीगढ़ की ,चंडीगढ़ हरियाणा और पंजाब की राजधानी के साथ यह अपने शहरी डिजाइन और वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है इसके सर पर भारत की सबसे पहले प्लांट सिटी में होने का भी खिताब है चंडीगढ़ की इस कामयाबी का श्रेय जाता है फ्रांसीसी आर्किटेक्ट ली कोरबुशर ने चंडीगढ़ का नक्शा डिज़ाइन किया था चंडीगढ़ में चौड़ी सड़के और भरपूर हरियाली है और यह शहर 56 सेक्टर में बैठा हुआ है।
guinness world records list of top 10 india city: नंबर 4 सूरत:-
नंबर 4 सूरतभारत के गुजरात राज्य का सूरत शहर हीरे को तरसने के लिए जाना जाता है यह आपको सुनने में कुछ खास नहीं लगेगा लेकिन रुकिए ! सूरत में ना सिर्फ भारत के बल्कि दुनिया के 90% से अधिक हिरो को तराशा जाता है सूरत के इस उद्योग से हजारों लोगों को रोजगार मिलता है और भारत की 20 अरब डॉलर से ज्यादा की कमाई होती है सूरत की उपलब्धि से भारत का एक चमकता सितारा कहना गलत नहीं हो होगा।
guinness world records list of top 10 india city: नंबर 3 पुणे:-
और नंबर तीन पर है पुणे महाराष्ट्र का एक शहर क्या आपको पता है कि पुणे भारत का एकमात्र शहर है जहां की वहां की जनसंख्या से ज्यादा वाहन है। तेजी से शहरीकरण और बढ़ते मध्य वर्ग क इस में योगदान ने पुणे शहर में करीब 45 लाख वाहन है और 2011 की जनगणना के अनुसार पुणे शहर की आबादी 31 लाख थी हालांकि पुणे शहर की इस उपलब्धि के चलते हैं यहां प्रदूषण में भी वृद्धि हुई है।
guinness world records list of top 10 india city: नंबर 2 असम:-
नंबर दो भारत का राज्य असम एक खुशनुमा राज्य और यह घर है विश्व के सबसे बड़े नदी बीचों बीच बने द्वीप इसका नाम है माजुली जो ब्रह्मपुत्र नदी के अंदर बना हुआ है और 350 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है माजुली दीप में 170000 लोग रहते हैं और यह विभिन्न दुर्लभ जीवों का भी घर है 18वीं सदी में माजुली का क्षेत्रफल 1300 वर्ग किलोमीटर हुआ करता था जो अब ब्रह्मपुत्र के कटाव के चलते उसका चौथाई रह गया है
guinness world records list of top 10 india city: नंबर 1 प्रयागराज:-
नंबर एक प्रयागराज का कुंभ मेला भारत के शहर प्रयागराज अर्थात इलाहाबाद में आयोजित होने वाला कुंभ मेला हिंदू धार्मिक समारोह है कुंभ मेला भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा लोगों का जमावड़ा है प्रयागराज का कुंभ मेला हर 12 साल में लगता है और एक अनुमान के मुताबिक साल 2019 के कुंभ में 13 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए थे तीर्थ यात्री पवित्र गंगा में डुबकी लगाते हैं और मान्यता है कि इसमें उनके पाप धुल जाते हैं।