सर्प venom के बाद Elvish Yadav Money Laundering Case मैं ED के शिकंजे में!
एलविश यादव और कंट्रोवर्सीज यह रिश्ता तो अब पुराना हो गया है एलविश यादव का नाम आए और साथ में कोई केस कोई कंट्रोवर्सी ना हो ऐसा हो नहीं सकता।
लेकिन अब किस कंट्रोवर्सी में फंस गए एलविश यादव अब ऐसा क्या कर दिया एलविश यादव ने कि ईडी ने उन पर कर दिया एक और केस दर्ज।
क्या Elvish Yadav बच पाएंगे Money Laundering के झमेले से?
आइए जानते हैं बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर सिद्धार्थ यादव उर्फ द वेरी पॉपुलर एलविश यादव की मुश्किलें तो अब लगातार बढ़ती ही जा रही हैं।
जी हां ईडी ने एलविश यादव के खिलाफ Money लॉन्डरिंग का मामला दर्ज किया है और ऐसा बताया जा रहा है कि ईडी लखनऊ में एलविश यादव से इस मामले को लेकर जल्द ही पूछताछ कर सकती है और सिर्फ एलविश यादव ही नहीं उनके साथ के कुछ और लोग भी Money Laundering के इस मामले में फंसे हैं।
एल्विश यादव: बिग बॉस विजेता से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी तक
आपको बता दूं Money Laundering का ये मामला एलविस यादव के पुराने केस पार्टियों में सांप का जहर सप्लाई करने से ही जुड़ा हुआ है, एलविस यादव को 17 मार्च के दिन सांप के जहर मामले में गिरफ्तार भी किया गया था यह गिरफ्तारी नोएडा पुलिस ने की थी हालांकि इसके बाद एलविश यादव को जमानत मिल गई थी और अभी वह फिलहाल जमानत पर बाहर है
लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि इस बार एलविश यादव के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई जरूर की जाएगी
एलविश यादव के पास जो महंगी गाड़ियां हैं उनके बारे में भी ईडी जांच करेगी और इसी दौरान कई बड़े रिजॉर्ट्स और फार्म हाउस के ओनर से भी इस मामले को लेकर पूछताछ की जाएगी
वैसे अभी तक इस मामले को लेकर एलविश यादव की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है लेकिन जेल से बाहर आने के बाद जब एलविश से बातचीत हुई थी तो उन्होंने खुद को बेकसूर बताया था एलविश यादव ने कहा था कि उनकी सक्सेस कई लोगों को रास नहीं आ रही है और इसीलिए उन्हें बेवजह इन मामलों में फंसाया जा रहा है
सर्प venom पार्टी के बाद Elvish Yadav पर Money Laundering का मामला दर्ज
तो यह पूरा मामला आखिर क्या है आइए एक बार जान लेते हैं पिछले साल 8 नवंबर के दिन नोएडा पुलिस ने नोएडा सेक्टर 51 के एक बैंक्वेट हॉल में रेड मारकर सांप की तस्करी के इस रैकेट का पर्दाफाश किया था और इस मामले में यूटूबर एलविश यादव भी आरोपी थे
पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को अरेस्ट भी किया था जिनमें राहुल, टीटू नाथ, जयकरण, नारायण और रविनाथ शामिल थे पुलिस को उनके पास से एक Cobra समेत नौ सांप और 20 एमएल जहर मिला था ये लोग इन सांपों का जहर निकालकर उसे रेव पार्टी में इस्तेमाल करते और करवाते थे
इस मामले के सामने आने के बाद एलविश यादव ने इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए अपनी सफाई भी दी थी। उसमे उन्होंने खा था उनके खिलाफ जितनी भी चीज़े चल रही है वो सुब फेक है जो भी चीज़ें चल रही है उससे उनका कोई लेना देना नहीं है।
पुलिस का इसको लेकर यह कहना है कि उनके पास इस मामले को लेकर पर पूरे सबूत है जिन्हें अदालत के सामने पेश किया गया है इन सबूतों में डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेंसिक मेडिसिन एंड साइकोलॉजी के एक्सपर्ट की भी सलाह शामिल की गई है और इसके अलावा जयपुर से आई फॉरेंसिक रिपोर्ट से यह पता चला है कि जो सांपों का जहर मिला था वह कोबरा का ही है और इसीलिए एलविस यादव और उनके साथियों पर वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था।
अगर बात करें एलविश यादव की तो एलविश यादव ने 2016 में अपनी यूट्यूब जर्नी शुरू की थी वो अपने यूट्यूब चैनल पर ब्लॉग अपलोड करते थे और फिर यूट्यूब vs tiktok ट्रेंड मैं वीडियो बनाकर evlish कुछ हे समय मैं वायरल हो गए और हर आए दिन उनसे जुड़ा कोई ना कोई नया मामला सामने आ ही जाता है।
और अब क्योंकि ईडी एलविश पर शिकंजा कस चुकी है तो उनकी सारी संपत्ति की जांच भी की जाएगी अगर उनकी संपत्ति की बात करें तो अभी करेंटली एलविश यादव की कुल संपत्ति यानी नेट वर्थ लगभग 50 करोड़ बताई जाती है बिग बॉस विनर बनने पर उनको 25 लाख की प्राइस मनी मिली थी इसके अलावा एपिसोड से उन्हें 15 से 20 लाख कमाने को मिले थे एलविश यादव का एक घर गुड़गांव में है जिसकी कीमत 12 से 14 करोड़ बताई जाती है और वहीं इसके अलावा दुबई में भी उनका एक घर है जिसकी कीमत 8 करोड़ के करीब बताई जाती है।एलविश यादव केपास कई सारी लग्जरी कार्स की कलेक्शन भी है।
अभी यह सब ईडी के शिकंजे में आने वाला है तो यह था इस केस का अभी तक का अपडेट अब इसमें आगे क्या होगा और इसको लेकर एलविश यादव अब क्या कहेंगे यह भी जल्द ही पता चल जाएगा एलविश यादव के से जुड़ी इस जानकारी में फिलहाल इतना ही इससे जुड़ी अपकमिंग डिटेल्स के लिए follow करे