Elvish Yadav Arrested: By Noida Police Snake Venom Case
Elvish Yadav Arrested: By Noida Police Snake Venom Case
Elvish yadav news today Big Boss Season 2 के विनर और ट्यूबर Elvish Yadav Arrested: By Noida Police Snake Venom केस, पहले उनसे पूछता की गई थी पूछता के बाद उनको हिरासत में ले गया और गिरफ्तार कर लिया और अब उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है एलविश यादव पर आरोप है कि वे सांपों की तस्करी में लिप्त हैं सांपों का जहर निकालकर रेव पार्टी में सप्लाई करते थे, ऐसे एक रैकेट का भांडा फोड़ नोएडा पुलिस ने किया था। जिसमें उनका नाम आया था और आज उनसे पूछताछ हुई पूरा मामला क्या है यह नवंबर का मामला है, 3 नवंबर को एक NGO था एनिमल वेलफेयर एनजीओ, ये बताया जाता कि मेनका गांधी का NGO है, उनके NGO से गौरव गुप्ता नाम के शख्स थे पीपल्स फॉर एनिमल PFA तो उन्होंने सेक्टर थाने में एलविस यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। कि नोएडा के सेक्टर में एक किसी रेव पार्टी में एलविस यादव ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर स्नेक वेनम सप्लाई किया था, पार्टी में नशे के लिए , इसके बाद जब पुलिस ने वहां पर रेड मारी तो वहां से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें उनके पास से 20 एमएल स्नेक वेनम और 9 सांप भी मिले थे जिसमें तीन या चार अलग-अलग प्रजाति के थे जिसमें किंग कोबरा, rat स्नेक भी थे, उसके बाद फिर 3 नवंबर की शाम को ही एक वीडियो में उन्होंने सफाई भी दी थी। जिसमें उन्होंने योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई थी कि मामले की सही से जांच कराई जाए अगर इसमें उनका कहीं भी नाम आता है तो पूरी तरह से कॉपरेट करने के लिए तैयार हैं फिर इसके बाद 8 नवंबर को ही वो सेक्टर 20 थाने में पूछताछ के लिए आए भी थे। जिसके बाद आज शायद किसी हॉस्पिटल में उनका मेडिकलभी हुआ है,
Elvish Yadav Arrested: By Noida Police Snake Venom Case
Elvish Yadav Arrested: By Noida Police Snake Venom Case पहले भी पांच लोगों को हिरासत में लिया गया था जिनके नाम राहुल, टीटू नाथ, जयकरण, नारायण, रविनाथ है ये पांच लोग थे इससे पहले आगे बढ़े आपको बता दें कि जो वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट है उसके तहत भी मामला दर्ज हुआ है और IPC की धारा भी है उसके तहत मामला दर्ज हुआ है तो सबसे पहले जो वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट है वो 1972 उसकी धारा 9, धारा 39, धारा 48A धारा 49 धारा 50 और 51 और IPC की धारा 1860 जो आईपीसी है उसकी 120B जो अपराधिक साजिश में शामिल होने पर लगती है तो यह बहुत ही गंभीर धाराएं हैं और जो 120B IPC की धारा है उसमें छ महीने की सजा या जुर्माना या दोनों हो सकता है इसके अलावा अगर वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट की बात करें तो जो अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज हुआ है उसमें 3 साल तक की सजा का प्रावधान है, सभी धाराएं गैर जमानती धाराएं हैं कोर्ट से ही इसमें बेल मिलती है और अगर दोबारा आदमी ऐसा करता हुआ पकड़ पकड़ा जाता है तो 7 साल की सजा और 25000 ₹ ज का जुर्माना होता है और एलविश यादव का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें बड़े चिल माइंड होकर पुलिस वालों के साथ जा रहा है जैसे आज ही का बताया जा रहा है तो उसको अभी पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत लिया गया है गिरफ्तार कर लिया गया है और कोर्ट में पेश किया गया है आज ही कोर्ट मैं पेशी थी, जो बॉडी लैंग्वेज है उससे लग नहीं रहा कि उन पर कोई असर पड़ रहा है लेकिन धाराएं ऐसी हैं जो गैर जमानती है थाने से उसमें जमानत नहीं हो सकती। Elvish Yadav Arrested: By Noida Police Snake Venom Case
elvish yadav vs maxtern full fight controversy in hindi
इससे पहले मैक्सन के साथ भी एक विवाद हुआ था, मैक्सन के साथ मार का इनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसे बताया जा रहा है मैक्सन ने ही रिकॉर्ड किया था वीडियो गुड़गांव का बताया जा रहा था उसकी शुरुआत भी थोड़ा सा बता देते हैं मुनव्वर फारूकी के साथ कोई क्रिकेट मैच सीरीज हो रही थी, उसमें एलविश यादव ने मुनव्वर फारूकी के साथ अपना अपनी एक फोटो शेयर करी थी जिसको लेकर मैक्सटन ने एक एलविश यादव की वीडियो शेयर करी थी कपड़े के शोरूम में मैक्सन वहां पर वेट कर रहे थे एलविस यादव का जहां एल्विस यादव वीडियो जो वायरल हुई थी उसमें एलविस यादव अंदर घुसते ही मैक्सटन के साथ मारपीट करते हैं जिसमें मैक्सटन बुरी तरह घायल भी हुए उसके बाद मैक्सटन ने गुरुग्राम के सेक्टर 41 थाना था। वहां पर उनके खिलाफ FIR भी दर्ज कराई इसको लेकर वहां के SP बयान भी आया था जिसमें उन्होंने बताया था कि जांच चल रही है हालांकि बाद में कोई रजत दलाल नाम का शख्स था जिसने इन दोनों के बीच में सुलह करवा दी तो उस के बाद मामला सुलट गया था। एलविश यादव शायद मैक्टन के घर भी गए थे इनके पिताजी से भी मिले थे और अभी रिसेंट में उनका एक गाना भी आया है एलविश यादव और मैक्सटन एक साथ नजर आ रहे हैं गाना भी तीन दिन पहले आया है जिसमें वो दोनों साथ में थे। जब एलविस यादव मैक्सटन के घर गए उनके माता-पिता से मिले तो उस वीडियो में बार-बार यह कहते हैं सुनाई दे रहे हैं कि हम दोनों भाई भाई हैं, क्यों अंकल जी, कोई परेशानी तो नहीं है ना आंटी जी, कोई परेशानी नहीं, वो बिल्कुल ऐसा दिखाने की कोशिश थी किसी से कोई विवाद अब रहा नहीं है जो मामला दर्ज किया गया था वोह सब वापस ले लिया जाएगा कोई विवाद नहीं है हमारे बीच और उसके बाद ही वो गाना आया
elvish yadav jaipur full fight controversy in hindi
इससे पहले जयपुर में भी विवाद हुआ था उसमें भी उनका नाम आया था की जयपुर के किसी जहां पर एलविश यादव एक शख्स को थप्पड़ मार रहे थे वो जयपुर शख्स जयपुर का ही था। जिसम बाद में बता रहे थे कि उसने पीछे से गाली दी थी।
Elvish Yadav Arrested: By Noida Police Snake Venom Case
Elvish Yadav Arrested: By Noida Police Snake Venom Case अब नोएडा पुलिस ने पहले पूछताछ के लिए बुलाया था और मजे की बात यह देखिए कि चूंकि एलविस यादव रहते तो गुरुग्राम में हैं लेकिन नोएडा पुलिस ने, नोएडा में पूछताछ के लिए उनको बुलाया था क्योंकि अगर उन्हें गुड़गांव से अरेस्ट करते और ऐसा कुछ होता तो दो state की पुलिस के बीच का मामला हो सकता था। अगर उनको यह जानकारी मिलती तो एलविश यादव अपने घर पर ना मिलते ऐसी भी बात हो सकती थी। तो पहले पुलिस ने थाने बुलाया और उनसे पूछताछ की फिर उनको डिटेन किया हिरासत में लिया उसके बाद गिरफ्तार करके उनका मेडिकल कराके उनको कोर्ट में पेश किया गया है कोर्ट अब इस मामले में क्या फैसला देती है अपडेट जो भी आएगी उस पर हमारी नजर बनी हुई है आप बताइए इस पूरे मामले पर आपकी क्या राय है एलविस यादव का जो नाम आया था सांपों की तस्करी में जहर सप्लाई करने में रेव पार्टी में उस पर जो भी आपकी राय है हमें कमेंट करके बताइए।