Corona virus new variant in hindi

Corona virus new variant: कितना ख़तरनाक है करोना का नया वेरिएंट

 

हाल ही में JN.1 नामक कोरोनोवायरस के नए वेरिएंट का पता चला है। इस वेरिएंट की सूचना तब मिली जब केरल में इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस मामले में केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को एडवाइजरी जारी कर पर्याप्त स्वास्थ्य इंतजाम करने की सलाह दी है।

गौरतलब है कि कोरोना का यह वेरिएंट पिरोला वैरिएंट (BA.2.86) का वंशज है, जो स्वयं ओमिक्रॉन सब-वेरिएंट से उत्पन्न होता है। वेरिएंट के लक्षणों में बुखार, नाक बहना, गले में खराश और सिरदर्द शामिल है। अधिकांश रोगियों को श्वसन संबंधी समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है, जो आमतौर पर चार से पाँच दिनों के भीतर ठीक हो जाता है। वहीं, नेशनल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कोविड टास्क फोर्स के अनुसार JN.1 एक गंभीर रूप से प्रतिरक्षा-प्रभावी और तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है।

यह वेरिएंट उन लोगों को अधिक संक्रमित करता है, जिन्हें पहले से ही कोविड संक्रमण हुआ था और उन्हें टीका लगाया गया था। बता दें कि JN.1 कोविड सबवेरिएंट पहली बार लक्ज़मबर्ग में पाया गया था। जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका में 2023 में JN.1 का पहली बार सितंबर में पता चला था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top