Site icon Mr Reaction Wala

अमेरिका में बाल विवाह के दोहरे मानक चिंताजनक!

अमेरिका में बाल विवाह के दोहरे मानक: एक चिंताजनक दोहरे मानक, बाल विवाह की दुर्भाग्यपूर्ण सच्चाई

The Shocking Reality of Child Marriage in America

अमेरिका खुद को दुनिया का सबसे पुराना लोकतंत्र बताता है और विरोध में अपने खिलाफ उठने वाली आवाज को भी दबाता है। यह अमेरिका का डबल स्टैंडर्ड नहीं तो क्या है। हालांकि, अमेरिका में एक और चिंताजनक दोहरा मानक है जिसे ध्यान में लेने की जरूरत है।

अमेरिका के एक और डबल स्टैंडर्ड

बाल विवाह का चौंकानेवाला वास्तविकता

अक्सर दूसरे देशों में बाल विवाह को लेकर अमेरिका चिंता जाहिर करता है यहां तक कि कई देशों में बाल विवाह का विरोध भी करता है लेकिन खुद अमेरिका में होने वाले बाल विवाह को लेकर चौकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है।

कानूनी स्थिति:

अमेरिका में बाल विवाह के चिंताजनक आंकड़े

सोचिए अमेरिका जैसे देश में 12 वर्ष की बच्ची का बालिक से विवाह कराया जा रहा है। वह भी कानूनी तौर पर क्या इसे बाल योन शोषण नहीं कहा जाएगा, तो क्या खा जाएगा। लेकिन, अमेरिका अपने देश में होने वाले बाल विवाह के आंकड़े ना तो जारी करता है और ना इस पर कुछ बोलता है।

The Shocking Reality of Child Marriage

अमेरिका में बाल विवाह: हाल ही के कानूनी प्रयास

अमेरिकी विदेश विभाग और संयुक्त राष्ट्र दोनों बाल विवाह को मानव अधिकारों का उल्लंघन मानते हैं लेकिन देश में कानून होने वाले बाल विवाह पर अमेरिका को शर्म नहीं आती। जबकि यूनिसेफ ने 18 वर्ष से कम उम्र के किसी भी व्यक्ति को, बच्चे के तौर पर परिभाषित किया है, इसलिए किसी भी बच्चे के साथ यौन संबंध कानून अपराध है।

बाल विवाह की दर:

अनचेंड एट लास्ट की रिपोर्ट कहती है कि बाल विवाह को प्रोत्साहित करने का मतलब सीधे तौर पर चाइल्ड रेप का समर्थन करना है जबकि इससे नाबालिक बच्चियों को घरेलू और यौन हिंसा का शिकार होना पड़ता है हालांकि वर्ष 2016 में अमेरिका ने वर्ष 2030 तक बाल विवाह पर पूरी तरह रोक लगाने का लक्ष्य तय किया था लेकिन ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा।

इस मुद्दे को संबोधित करने के प्रयास:

क्योंकि अमेरिका में विवाह को लेकर मिनिमम एज को लेकर बहस चल रही है, बाल विवाह के समर्थन में माता-पिता के अधिकारों और धार्मिक आजादी का हवाला दिया जाता है बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति है फिर चाहे ऐसा किसी भी देश में क्यों ना और।

किसी भी सामाजिक कुरीति की मुख्य तीन वजह होती है

  1. लिटरेसी रेट यानी साक्षरता दर कम होना, लिटरेसी रेट कम होने पर अक्सर मां-बाप अपने बच्चों की शादी कम उम्र मेंकर देते हैं लेकिन अमेरिका में साक्षरता दर कम नहीं है।
  2. नागरिकों की कमजोर आर्थिक स्थिति, आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर भी परिवार बाल विवाह को तवज्जो देते हैं।
  3. लड़का लड़की में भेदभाव करना, अमेरिका में मेल और फीमेल में भेदभाव की स्थिति भी नहीं है फिर भी अमेरिका में बाल विवाह आज भी हो रहे हैं।

हाल के कानूनी प्रयास और अंतर्राष्ट्रीय आलोचना

अमेरिका ने वर्ष 2016 में बाल विवाह पर सोचना शुरू किया है जबकि भारत में बाल विवाह को लेकर पहला कानून वर्ष 1929 में ही आ गया था और वर्ष 1978 में ही शादी के लिए लड़कियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष थी। जबकि, लड़कों की 21 वर्ष तय कर दी गई थी। हालांकि, अब भारत में लड़कियों की शादी की आयु 21 वर्ष कर दी गई है वहीं दुनिया का चौधरी बनकर ज्ञान देनेवाला अमेरिका अब तक बाल विवाह को रोकने में नाकाम है जो कि शर्म की बात है।

Exit mobile version