जानिए भारत के top 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले शहर कौन से हैं

जानिए भारत के top 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले शहर कौन से हैं

नंबर 10 हैदराबाद (Telangana) :

भारत के top 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले शहर कौन से हैं
भारत के top 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले शहर कौन से हैं

आप जानते हैं की हैदराबाद सिर्फ बिरयानी और मोतियों के लिए ही नहीं मशहूर है, बल्कि हैदराबाद में बना हुआ है दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो रामोजी फिल्म सिटी नाम का यह फिल्म स्टूडियो इतना बड़ा है की इसमें दुनिया का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी बसा  सकता है, वो भी एक नहीं बल्कि 15 बार, रामोजी फिल्म सिटी के 2000 एकड़ के एरिया    में अनेकों तरह के फिल्मी सेट बने हुए हैं। जहां कई ब्लॉकबस्टर मूवी की शूटिंग भी की जा चुकी है

नंबर 9 डल झील (श्रीनगर):

जानिए भारत के top 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले शहर कौन से हैं
जानिए भारत के top 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले शहर कौन से हैं

श्रीनगर की डल झील में शिकारा Boat की सवारी करने हर साल लाखों सैलानी आते हैं, लेकिन आप जानकर हैरान हो जाएंगे की डल झील ना सिर्फ शिकारा Boat   के लिए जानी जाति है, बल्कि यहां मौजूद है दुनिया की एकमात्र फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस भी है, जी हां 2011 में शुरू हुआ यह पोस्ट ऑफिस पुरी तरह से एक्टिव है और यहां से आप अपने चाहने वालों को खत भी भेज सकते हैं। फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस के स्टंप्स भी खरीद सकते हैं

नंबर 8 अहमदाबाद (गुजरात):

जानिए भारत के top 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले शहर कौन से हैं
जानिए भारत के top 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले शहर कौन से हैं

अहमदाबाद भारत में क्रिकेट का हर कोई दीवाना है और इस दीवानगी पर सोने पे सुहागा है, अहमदाबाद में बना नरेंद्र मोदी स्टेडियम जिसको पूर्व में मोटेरा स्टेडियम कहा जाता था। ये स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है, जहां 132 हज़ार लोगो के बैठने की क्षमता है, और इसकी पार्किंग में 3000 कार और 10000 दोपहिया वाहन खड़े करने की भी जगह है। क्या अपने कभी कोई क्रिकेट मैच स्टेडियम में देखा है यह मुझे कमेंट में जरूर बताइएगा।

नंबर 7 अमृतसर (Punjab):

जानिए भारत के top 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले शहर कौन से हैं
जानिए भारत के top 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले शहर कौन से हैं

अमृतसर आई अब आपको लेकर चलते हैं पंजाब के अमृतसर शहर में, अमृतसर के गोल्डन टेंपल से भला कौन अनजान होगा लेकिन क्या आपको पता है की दुनिया की सबसे बड़ी रसोई गोल्डन टेंपल में ही मौजूद है, यूं तो गोल्डन टेंपल एक गुरुद्वारा है लेकिन यहां हर धर्म हर जाति हर वर्ग के लोगों का स्वागत किया जाता है, इस स्वर्ण मंदिर में रोजाना करीब 1 लाख लोग आते हैं जिनके खाने के लिएलगभग 12 टन आटा,डेड टन चावल और 13 टन दाल इस्तेमाल की जाति है।

नंबर 6 कोच्चि (kerla):

जानिए भारत के top 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले शहर कौन से हैं
जानिए भारत के top 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले शहर कौन से हैं

अरब सागर की रानी कोच्चि अपनी खूबसूरती के लिए पहचानी जाति है लेकिन इसकी खूबसूरती के अलावा एक और कीर्तिमान है जो कोच्चि को बनाता है कोच्चि की ये उपलब्धि है यहां पर बना कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जो दुनिया का पुरी तरह से सौर ऊर्जा पर चलने वाला एकमात्र एयरपोर्ट है इस एयरपोर्ट के 45 एकड़ में फाइल 46000 से ज्यादा सोलर पैनल्स 12 मेगावाट की ऊर्जा उतन करते हैं जो हर दिन 50 से 60000 यूनिट बिजली बचते हैं।

नंबर 5 चंडीगढ़ (Punjab):

भारत के top 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले शहर कौन से हैं
भारत के top 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले शहर कौन से हैं

अब बात करते हैं डी सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ की चंडीगढ़ दोभारतीय राज्यों पंजाब और हरियाणा की राजधानी है और यह अपने शहरी डिजाइन और वास्तु कल के लिए प्रसिद्ध है और इसके सर पर भारत की सबसे पहले प्लेनेट सिटी होने का भी किताब है चंडीगढ़ की इस कामयाबी का शहजादा है लाख और भुजिया नाम के स्विस फ्रांसीसी आर्किटेक्ट को जिन्होंने चंडीगढ़ का नक्शा भी डिजाइन किया था, चंडीगढ़ में चौड़ी सड़क और भरपूर हरियाली है और ये शहर 56 सेक्टर में बंटा हुआ है,

जानिए भारत के top 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले शहर कौन से हैं

नंबर 4 सूरत (Gujrat):

जानिए भारत के top 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले शहर कौन से हैं
जानिए भारत के top 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले शहर कौन से हैं

भारत के गुजरात राज्य का सूरत शहर हीरे को तराशने के कम के लिए जाना जाता है, यह आपको सुनने में कुछ खास नहीं लगेगा लेकिन रुकये पिक्चर अभी बाकी है , सूरत में नासिर्फ भारत के बल्कि दुनिया के 90% से अधिक हीरे तराशे जाते हैं, सूरत के इस उद्योग से हजारों लोगों को रोजगार मिलता है और इससे भारत की हर साल 20 अरब दौलत से भी ज्यादा की आमदनी होती है , सूरत की इस उपलब्धि से इसे भारत का एक चमकता सितारा कहना गलत नहीं होगा।

नंबर 3 पुणे (महाराष्ट्र):

जानिए भारत के top 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले शहर कौन से हैं
जानिए भारत के top 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले शहर कौन से हैं

अगली बार आती है पुणे की जो महाराष्ट्र का एक हम शहर है , क्या आपको पता है की पुणे भारत का एकमात्र शहर है जहां वहां की जनसंख्या से ज्यादा वहां है , शहर के तेजी से शहरीकरण और बढ़ते मध्यमवर्ग ने इस प्रति में योगदान दिया है, पुणे शहर में करीब 45 लाख वहां हैं और 2011 की जनगणना के अनुसारपुणे शहर की आबादी 31 लाख थी , हालांकि पुणे की इस उपलब्धि के चलते यहां प्रदूषण में भी वृद्धि हुई है।

नंबर 2 माजुली (असम):

जानिए भारत के top 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले शहर कौन से हैं
जानिए भारत के top 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले शहर कौन से हैं

भारतीय राज्य असम एक खुशनुमा राज्य है और ये घर है विश्व के सबसे बड़े नदी के बीच में बने द्वीप का ये द्वीप है माजुली जो ब्रह्मपुत्र नदी के अंदर बना हुआ है और 350 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, माजुली में 170000 लोग रहते हैं और ये विभिन्न दुर्लभ जीव-जंतुओं का भी घर है, 18वीं साड़ी में माजुली का क्षेत्रफल 1300 वर्ग किलोमीटर हुआ करता था जो ब्रह्मपुत्र के भाग के चलते अब उसका चौथाई हिस्सा ही र गया है।

नंबर 1 प्रयागराज (उत्तर प्रदेश):

जानिए भारत के top 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले शहर कौन से हैं
जानिए भारत के top 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले शहर कौन से हैं

का कुंभ मेला भारतीय शहर प्रयागराज में आयोजित होने वाला एक लोकप्रिय हिंदू धार्मिक समारोह है , कुंभ मेला भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा लोगों का जमावड़ा है , प्रयागराज में कुंभ मेला हर 12 साल में लगता है और एक अनुमान के मुताबिक साल 2019 के कुंभ मिले में 13 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए थे, तीर्थ यात्री पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाते हैं, माना जाता है कीइससे उनके पाप धूल जाते हैं।

जानिए भारत के top 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले शहर कौन से हैं
  • श्रीनगर की डल झील में दुनिया का एकमात्र तैरता हुआ डाकघर है।
  • अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम है, जो दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।
  • अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में दुनिया की सबसे बड़ी सामुदायिक रसोई है।
  • चंडीगढ़ अपने शहरी डिज़ाइन के लिए जाना जाता है और यह भारत का पहला नियोजित शहर है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top