anju nasrullah love story: अंजू का इंटरव्यू लेने पर आजतक हुआ ट्रोल

anju nasrullah love story

अंजू का इंटरव्यू लेने पर आजतक हुआ ट्रोल पाकिस्तान से वापस भारत लोटी अंजू का आज तक ने स्टूडियो में बुला कर लिया इंटरव्यू खास बातचीत करने पर गोदी मीडिया की हुई फजीलत वही अंजू ने कहा दोनों की पत्नी हूं मैं। रोजगारी बढ़ती महंगाई कानून व्यवस्था शिक्षा जैसे गंभीर मुद्दों को छोड़कर आज तक ओर न्यूज़ 18 ने पाकिस्तान से भारत वापस आई अंजू को बाकायदा स्टूडियो में मिलकर उसका इंटरव्यू लिया। जिस पर जनता ने आज तक को जबरदस्त जबरदस्त फटकार लगाना शुरू कर दिया दरअसल पाकिस्तान से भारत वापस आई अंजू और फातिमा कई दिनों से चर्चा में बनी हुई है वह कई दिनों पहले अरविंद और बच्चों को बिना बताए पाकिस्तान चली गई थी जहां धर्म परिवर्तन करके निकाह कर लिया था उसने अपना नाम भी अंजू से बदलकर फातिमा कर लिया था फिर 29 नवंबर को पाकिस्तान से भारत लौटी अंजू को आज तक वालों ने खास बातचीत के लिए अपने स्टूडियो बुलाया पाकिस्तान के एक्सपीरियंस और अपने अगले प्लान के बारे में अंजू ने इस खुल कर बात की दौरान उसने अरविंद और नर्सुला को अपना पति बताया कहा कि मैं दोनों की बीवी की रहूंगी लेकिन रहूंगी मैं उसी के साथ जिससे मैंने दिल से शादी की है। वही देश के गंभीर मुद्दे नजर अंदाज कर अंजू और फातमा के इस एक्सक्लूसिव इंटरव्यू पर गोदी मीडिया की भजियत थामने का नाम नहीं ले रही।
इस पर एक यूजर्स ने रिएक्ट करते हुए कहा भाई से जेल में डालो यह समझ में गंदगी फैला रही है मीडिया को भी ऐसी खबरों को तूल नहीं देना चाहिए यह साल चुनावी साल है मीडिया को लोग समाज शिक्षा महंगाई रोजगार किस जवान व्यवसाय की बात करना चाहिए।

एक और यूजर्स का रिएक्ट यूजर्स ने आज तक पर कटाक्ष करते हुए लिखा इस खास बातचीत के लिए आपको बेस्ट न्यूज़ चैनल का अवार्ड मिलना चाहिए

तीसरी यूजर्स का रिएक्ट मीडिया वालों आप लोग किसी की भी बकवास सुनने लगते हो

यूजर्स का रिएक्ट अंजू के दो पतियों वाले बयान को सुनकर एक यूजर्स ने कहा वह यह तो एक शानदार बॉलीवुड फिल्म की तरह है मुझे तो यह देखना है वह इस पर फिल्म बनाने कि घोषणा कब करेंगे।

वहीं एक ओर युजर्स ने रिएक्ट करते हुए लिखा मीडिया को इसे जेल में डालना चाहिए लेकिन TRP का एजेंडा बना रखा है।

युजर्स ने लिखा जिनके उपर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने के लिए जी होनी चाहिए मीडिया उसको माला बना रही है खास बातचीत कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top