Actor Sahil khan को Mumbai Police ने किया गिरफ्तार, Mahadev Betting App से क्या कनेक्शन?

एक्टर साहिर खान को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से अरेस्ट किया मामला महादेव बैटिंग app से जुड़ा हुआ है।

Actor Sahil khan को Mumbai Police ने किया गिरफ्तार, Mahadev Betting App से क्या कनेक्शन?

मुंबई साइबर सेल की स्पेशल टीम ने 28 अप्रैल को एक्टर साहिर खान को छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से अरेस्ट किया मामला महादेव बैटिंग app से जुड़ा हुआ है।

महादेव बेटिंग ऐप केस में मुंबई पुलिस का बड़ा एक्शन

वह लोटस बुक 24/7 नामक एक सट्टेबाजी ऐप वेबसाइट में भागीदार हैं, जो महादेव सट्टेबाजी ऐप नेटवर्क का हिस्सा है यह ऐप कथित तौर पर महादेव बैटिंग ऐप के नेटवर्क का ही किस्सा है और इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक साहिल खान ने ना सिर्फ लोटस बुक ऐप को प्रमोट किया बल्कि इससे जुड़े कई सारे इवेंट्स को अटेंड भी किया और बतौर पार्टनर वे इसको को लॉन्च भी कर चुके हैं

इस मामले में एसआईटी साहिल खान से 13 अप्रैल को पूछताछ करी थी, साहिल खान बम्बे हाई कोर्ट में प्री अरेस्ट जमानत याचिका भी दायर कर चुके हैं जिसे खारिज कर दिया गया था

इस मामले में साहिल खान के वकील मुजाहिद अंसारी ने क्या बताया आप पहले वो जानिए उसनका कहना है, दो दिन का कस्टडी मिला है एक तारीख को प्रोड्यूस करना है, उन्होंने बोला हाई कोर्ट डायरेक्शन हमने पूरा कॉपरेट किया है, पासपोर्ट सरेंडर कर दिया है उसके बाद भी अगर इन्वेस्टिगेशन ये बोल रही है तो वो रिकॉर्ड पे ऑलरेडी कोर्ट के सामने है।

कोर्ट ने सामने 2000 सिम कार्ड और 1700 बैंक अकाउंट का जिक्र किया उनके वकील ने बोला, एक भी सिम कार्ड नाम पर नहीं है और कोई भी अकाउंट हमारे उसमें नहीं है जो कि हमने इन्वेस्टिगेशन में भी डिस्क्लोज कर दिया है।

एक इनफ्लुएंसर के नाते बॉलीवुड सेलिब्रिटी वो एंडोस करते हैं वही उन्होंने एंडोर्स किया है उसके अलावा तो और कुछ भी नहीं किया है और वो एग्रीमेंट भी हम लोगों ने कोर्ट को दे दिया है।

जानिए कौन है साहिल खान ?

साहिल खान स्टाइल और एक्सक्यूज मी जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं और अब फिटनेस एक्सपर्ट बन गए हैं वो बिजनेस एंटरप्रेन्योर भी हैं। साहिल Divine Nutrition नाम की एक कंपनी चलाते हैं, जो कि फिटनेस सप्लिमेंट्स बेचती है. साहिल का कहना था कि वो टैलेंटेड हैं, लेकिन फिल्मों में उनके टैलेंट का सही इस्तेमाल नहीं हुआ. इसलिये उन्होंने बिजनेसमैन बनने की सोची।

साहिल खान ने 26 साल छोटी लड़की से रचाई शादी

एक्टर अकसर ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इस साल फरवरी में उन्होंने अपनी दूसरी शादी के बारे में खुलासा किया था. एक्टर ने बताया कि उन्होंने रूस में सगाई के बाद उन्होंने Milena से शादी कर ली है साहिल, Milena से उम्र में 26 साल बड़े हैं. शादी को लेकर एक्टर ने कहा कि Milena के आने के बाद उनकी लाइफ बदल गई है।

महादेव बेटिंग ऐप केस में मुंबई पुलिस का बड़ा एक्शन

आपको बता दें कि महादेव बैटिंग ऐप, ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया गया एक ऐप है इस पर यूजर्स पोकर, कार्ड गेम्स, चांस गेम्स जैसे लाइव गेम्स खेलते हैं।

ऐप के जरिए क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों को और यहां तक कि चुनावों में भी अवैध सट्टेबाजी की जाती थी। अवैध सट्टे के नेटवर्क के जरिए इस ऐप का जाल तेजी से फैला और सबसे ज्यादा खाते छत्तीसगढ़ में खुले।

Actor Sahil Khan arrested by Mumbai Police

इस ऐप में धोखाधड़ी के लिए एक पूरा खागा बनाया गया जिसमें यूजर्स को शुरुआत में तो फायदा और बाद में भारी भरकम नुकसान होता था।

महादेव ऐप का हेड ऑफिस दुबई में है दोनो प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल दुबई में ही बैठते हैं और वहां से पूरा काम धंधा संभालते हैं फायदे का 80% हिस्सा वो दोनों अपने पास रखते थे।

ऐप से जुड़े वेबसाइट पर कई सारे सेलिब्रिटीज के वीडियो मिले जो कि महादेव ऐप को प्रमोट करते दिखे थे श्रद्धा कपूर, शक्ति कपूर, बी प्राग, कपिल शर्मा, बमन इरानी, विवेक ओबराय, कुनाल खेमू, आदित्य राय कपूर, होमा कुरेशी जैसे कई बड़े कलाकारों के नाम भी इस मामले में सामने आए थे।

मामले में साहिल खान के अलावा 31 और लोगों के के खिलाफ जांच चल रही है पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज करी है उसके हिसाब से घोटाला लगभग 15000 करोड़ का है।

खबर पर आप क्या राय रखते हैं कमेंट करके बताइए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top