एक्सपायर हो चुकी दवा लेने से पहले हो जाएं सतर्क! लापरवाही सेहत पर भारी पड़ सकती है।
दवाओं की एक्सपायरी डेट: उपयोग का सही समय
कुछ समय पहले हमने सेहत पर बात की थी की, एक्सपायरी डेट निकाल जान के बाद फूड आइटम्स में किस तरह का बदलाव आता है और फिर उसको खाना चाहिए या नहीं।
एक्सपायरी डेट का महत्व, दवा कब हो जाती है बेकार?
पाठक जानना चाहते थे, की एक्सपायरी डेट के बाद कोई दवा खा सकते हैं या नहीं, और गलती से अगर ऐसी दवा खा ली तो फिर क्या होता है बहुत ही जायज सा सवाल है।
एक्सपायरी डेट का अनदेखा न करें!
हम लोग अक्सर दवाई खाते वक्त पत्ता ऐसे फाड़ते हैं की उसके एक्सपायरी डेट भी साथ में फट कर फेक जाति है फिर वो पत्तल लंबे दौड़ तक चला राहत है खाने वाले को ये तक पता नहीं होता की वो दवाई expire कर गई है या नहीं। अब ऐसे में उस दवा को खाने से क्या होता है, आइये जानते है।
दवाइयों की एक्सपायरी डेट क्यों होती है।
आपने नोट किया होगा जब आप दवाई लेते हो, तो उसे पर एक तो मैन्युफैक्चरिंग डेट होती है और दूसरी एक्सपायरी होती है, तो मैन्युफैक्चरिंग का मतलब होता है की दवाई किस तारीख को बनी है।
अब Expire date का मतलब यह है, की कंपनी एक्सपायरी डेट तक यह गारंटी लेती है, की जो दवाई उन्होंने बनाई है, वह उस दिन तक इफेक्टिव भी होगी और safe भी होगी।
एक्सपायरी डेट के बाद दवाई में किस तरह का बदलाव आता है
जैसे दवाई बनकर निकलते है धीरे-धीरे दवाई की जो गुणवत्ता है, वह कम होती है। जिसके करण से एक एक्सपायरी डेट फिक्स की है की एक्सपायरी डेट से पहले पहले वो दवाई असरदार है, एक्सपायर होने के बाद दवाई की इफेक्टिविटी ज्यादा नहीं जाति है। तो जैसे ही दवाई बनती है दवाई में धीरे-धीरे केमिकल चेंज आते हैं। जिसके करण से दवाई की इफेक्टिविटी समय के साथ कम हो जाति है। तो एक्सपायरी के बाद हमें मेडिसिन दवाइयां नहीं खानी चाहिए।
जानिए एक्सपायरी डेट के बाद दवाई खाने से क्या होता है
- अगर हम गलती से दवाई खा लेते हैं, Expire Date निकलने के बाद, तो उसमे घबराना नहीं है।
- हाँ दवाइयां वह हमें नुकसान कर सकती है।
- क्योंकि दवाइयां की इफेक्टिविटी धीरे-धीरे कम हो चुकी है।
- तो जो दवाई का उद्देश्य से हम उस दवाई को खा रहे हैं, वे उसे कम ही नहीं करेगी।
एक्सपायरी डेट को न करें नजरअंदाज
- एक्सपायरी के बाद कई बार दवाइयां भी नुकसान करती है।
- दवाइयां के अंदर भी बैक्टीरिया हो सकता है।
- आपने आप में एक इंफेक्शन का Source (घर ) बन जाती है।
- हमेशा याद रखिए दवाइयां दोहरी तलवार की तरह है, बगैर आपने डॉक्टर की सलाह के दवाई मत लीजिए।
- दवाई लेते हुए एक्सपायरी डेट जरूर चेक कीजिए।
- अगर आपको दवाई लेनी है और वो 2 महीने बाद एक्सपायर हो जाएगी तो उस दवाई को लेने से कोई फायदा नहीं होगा।
- कोशिश करिए की जब भी आप दवाई खरीदें, उसमें एक्सपायरी डेट जितनी लंबी हो सके उतनी लंबी लें।
भारत में दवाएं खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
- जब भी आप दवाई खरीदो तो कोशिश करो की आप केमिस्ट्री पूरे का पूरा पत्ता खरीदो
- उसकी एक्सपायरी डेट चेक करो और
- जब भी आप दवाई का सेवन करो, तो कोशिश करो की जहां पर दवाई की एक्सपायरी डेट लिखी है वहां से मत शुरू करो, जब भी दवाई लो तो वो एक्सपायरी डेट पत्ते पर हो
- यह ध्यान रखों की expire date न to मिटे न खराब हो।
यहां कुछ अतिरिक्त सुझाव दिए गए हैं:
- अपनी दवाओं को ठंडी, सूखी जगह पर, सीधी धूप से दूर रखें।
- अपनी दवाओं को उनकी मूल पैकेजिंग में रखें।
- बच्चों और पालतू जानवरों की पहुंच से दवाओं को दूर रखें।
- यदि आप किसी दवा के बारे में अनिश्चित हैं कि क्या यह अभी भी उपयोग के लिए सुरक्षित है, तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से पूछें।
- अपनी पुरानी या एक्सपायर्ड दवाओं का सुरक्षित रूप से निपटान करें।
एक्सपायरी दवाओं से बचें, सुरक्षित रहें
दवाइयां पर एक्सपायरी डेट क्यों छुपी जाति है। यह तो आप समझ हे गए होंगे, इसलिए अगली बार आप केमिस्ट के पास कोई भी दवाई खरीदें तो जो टिप्स बताई हैं उन्हें जरूर याद रखिएगा काम आएगी।