PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: सरकार दे रही है FREE बिजली! जानिए कैसे पाएंगे आप 

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: सरकार दे रही है FREE बिजली! जानिए कैसे पाएंगे आप

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना भारत सरकार की एक पहल है जिसका लक्ष्य देश के घरों को छत पर सौर पैनल लगाकर मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना है।

क्या आप भी उस कैटेगरी में हैं जिन्होंने अपने घर पे सोलर लगवाने का सोचा था लेकिन उसका प्राइस देकर आपकी हिम्मत नहीं हुई, यदि हाँ तो गवर्नमेंट ने आपके लिए PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को लॉन्च किया है जहां पर आपको सोलर पैनल पे 60 % – 65% की सब्सिडी दी जाएगी।

इस योजना का लॉन्च 2024 में हुआ था ओर एक महीनें के अंदर 1 करोड़ से ज्यादा लोग इस पे रजिस्टर कर चुके हैं, इस प्रोसेस के बारे में आपको ब्रीफबताएंगे लेकिन हम इस स्कीम के बारे में और भी कुछ डिस्कस करेंगे इस स्कीम में एक्चुअल खर्चा कितना आएगा आपका, इस स्कीम की डाउनसाइड क्या है, ओर क्या स्कीम सच मैं आपके बेनिफिशियल हैं ये सारी इंफॉर्मेशन आपको कहीं और नहीं मिलेगी

आपको पता होगा कि गवर्नमेंट ने पहले भी सोलर पैनल पे सब्सिडी दी है इनफैक्ट उस स्कीम का नाम था पीएम सूर्योदय योजना ओर कैसे पीएम सूर्योदय योजना, पीएम घर मुफ्त बिजली योजना से अलग हैं टेक्निकली दोनों ही सेम है लेकिन अभी इसके सब्सिडी की जोबेनिफिट्स हैं वो थोड़े बढ़ा दिए गए हैं एंड उसको एक नई स्कीम करके बना दिया है।

Pm surya ghar muft bijli yojana eligibility details
Pm surya ghar muft bijli yojana eligibility details

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: Subsidy for installing solar panels at home

  • पहले 1 KW के सोलर पैनल के लिए 18000 की सब्सिडी मिलती थी उसको बढ़ाकर अब 30000 कर दिया है।
  • पहले आपको 2 KW पैनल पे 36000 की सब्सिडी मिलती थी जो अब बढ़ा कर 60000  कर दीया है।
  • पहले 3 KW पर 54000 से 78000 कर दीया है।
  • नई स्कीम में आपको Maximum सब्सिडी 78000 पर कैप कर दी गई है, मतलब चाहे आप 4 KW का solar पैनल लगाओ या 10 KW का आपको जो मैक्सिमम सब्सिडी मिलेगी वो 78000 की ही मिलेगी.
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास अपना घर होना चाहिए।
  • आपके घर की छत उपयुक्त धूप वाली जगह पर होनी चाहिए जहाँ सौर पैनल लगाए जा सकें।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: सरकार दे रही है FREE बिजली! जानिए कैसे पाएंगे आप
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: सरकार दे रही है FREE बिजली! जानिए कैसे पाएंगे आप

 

Based on the consumption unit in one month आपके घर के लिए कितने किलोवाट का सोलर पैनल काफी रहेगा 1 KW, 2 किलोवाट और 3 किलोवाट इसको आप कैसे पता लगाओगे इसके लिए गवर्नमेंट ने एक अलग से गाइडलाइन दी है। जब आप इसके लिए अप्लाई करोगे देन वहां पर आपको इलेक्ट्रिसिटी बिल अपलोड करने का एक ऑप्शन आएगा उसके अकॉर्डिंग आपको ऑटो रिकमेंडेशन आ जाएगा कि आपको कितने साइज का सोलर पैनल चाहिए सो तो ये कोई दिक्कत नहीं हैं

Pm surya ghar muft bijli yojana eligibility details:

अब देखते हैं कि कौन-कौन इस योजना के लिए apply(एप्लीकेबल) कर सकते है वैसे तो जो भी इंडियन है जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा है जिसके घर पे बिजली का कनेक्शन है वो इसके लिए अप्लाई कर सकता है साथ ही साथ आपका जो घर है आपके नाम पे होना चाहिए आपके पास एक छत होनी चाहिए ओर आपने पहले सोलर पैनल के लिए कोई भी सब्सिडी नहीं ली होनी चाहिए अगर आप इन सारे क्राइटेरिया में फिट आते हैं तो आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं

 

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana official website:

एक बार इस योजना में अप्लाई करने का प्रोसेस भी समझ लेते हैं सबसे पहले आपको गवर्नमेंट की जो ऑफिशियल वेबसाइट है pmsuriyaghar.gov.in  उस पे क्लिक करना है यहां पर एक बहुत बड़ी वार्निंग आपको मैं दे दूं जब से स्कीम लॉन्च हुई है बहुत सारी डुप्लीकेट वेबसाइट्स भी इसकी बन गई है सो आप प्लीज सावधान रहिए क्योंकि हो सकता है आप जब उस वेबसाइट पे क्लिक करें आपके साथ स्कैम हो जाए जो इसकी ऑफिशियल वेबसाइट है उसका जो लिंक है हमने अपने डिस्क्रिप्शन में डाल दिया है सो प्लीज मेक श्योर कि आप इसकी जो ऑफिशियल वेबसाइट है उसी पे विजिट करें।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana online apply process:

जैसे ही आप वेबसाइटपे जाएंगे आपको लेफ्ट साइड पे अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर पैनल का ऑप्शन दिख जाएगा आप वहां जैसे ही क्लिक करेंगे रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जाएगा यहां पर आपको अपना State, District आपकी वर्तमान इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ओर वहां आपका अकाउंट नंबर एंटर करना है अगर आपको अकाउंट नंबर नहीं पता है तो अपना कोई भी पुराना बिजली का बिल उठा के देख लीजिएगा आपको आराम से मिल जाएगा

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: सरकार दे रही है FREE बिजली! जानिए कैसे पाएंगे आप
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: सरकार दे रही है FREE बिजली! जानिए कैसे पाएंगे आप

pm surya ghar muft bijli yojana apply last date

इस योजना के जरिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। भारतीय निवासी होना चाहिए। परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी सेवा में कार्यरत न हो। आखिरी तारीख 31 मार्च 2024 है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top