Gujarati University ke hostal mein International chhaatron par hamala, naamaaz padhane par hamala

Gujarati University ke hostal mein International chhaatron par hamala, naamaaz padhane par hamala

Gujarati University ke hostal mein International chhaatron par hamala, naamaaz padhane par hamala, इस वक्त सोशल मीडिया पर क्या वायरल चल रहा है #Taraweeh नमाज़ कर रहा है खबर गुजरात की, यूनिवर्सिटी से अंदर क्या चल रहा है, इस वक्त सोशल मीडिया पर तरावी नमाज़ ट्रेंड कर रहा है क्योंकि रिपोर्ट निकल के आ रही है कि जो इंटरनेशनल स्टूडेंट्स थे गुजरात यूनिवर्सिटी के अंदर तरावीह की नमाज पढ़ रहे थे बताया जा रहा है कि अफ्रीका, उज्बेकिस्तान, अफगानिस्तान, और अलग-अलग मुल्कों के स्टूडेंट्स जो गुजरात यूनिवर्सिटी में थे और उनको A ब्लॉक के अंदर नमाज पढ़ता देखा गया और उसके बाद जो है कुछ संगठन के लोगों ने जो है वहां पर आकर के उनको रोका और रोकने के बाद वहां बहस बाजी हुई उसके बाद उनको जबरदस्ती जय श्रीराम के नारे लगाने को कहे गए और वीडियो काफी वायरल हो रही है इस वक्त सोशल मीडिया पर और इन वीडियोस में देख सकते हैं कि बहुत बड़ी भीड़ जो है वो यूनिवर्सिटी के बाहर पहले तो नारेबाजी हो रही है

Gujarati University ke hostal mein International chhaatron par hamala, naamaaz padhane par hamala,

उसके बाद कुछ वीडियोस आ रहे हैं कि बाइक्स पर हमला किया गया यानी बाइक्स तोड़ दी गई पत्थर से हमला किया गया यहां तक कि यह भी अपडेट आ रही है कि कुछ स्टूडेंट इस हद तक जख्मी हो गए कि हॉस्पिटलाइज्ड करना पड़ गया और यह सारे स्टूडेंट जिनके ऊपर यह बात चल रही है वह नमाज पढ़ रहे थे वही अफगानिस्तानी स्टूडेंट का बयान निकल के आये है जो एक रिपोर्टर इंटरव्यू को दे रहे थे जहां वह बता रहे हैं कि 15 मुस्लिम स्टूडेंट्स जो वहां नमाज पढ़ रहे थे हॉस्टल के A ब्लॉक में वहां कुछ तीन लोग आते हैं और उनको नमाज पढ़ने से रोकते हैं जब वो अपनी नमाज कंप्लीट करते हैं तो वह स्टूडेंट पूछते हैं कि आपको नमाज से क्या दिक्कत है जिस पर वह उनको धार्मिक नारा लगाने को कहते हैं और उसके बाद होता यह है कि बहस के बाद वो लोग 200 से 250 लोगों को ले आते हैं जो आकर के पत्थरबाजी करते हैं उनके हाथों में छुरी थी उनके हाथों में डंडे थे और उसके बाद वह पत्थरबाजी के साथ-साथ उनके बाइक्स, उनके लैपटॉप्स, एक, साउंड सिस्टम, यानी माल का नुकसान और उसके बाद यह भी अपडेट निकल के आती है कि

कुछ स्टूडेंट्स जो हैं व जख्मी हो गए हैं पांच से छह स्टूडेंट्स जो है हॉस्पिटलाइज कर दिए गए हैं दो अफ्रीका से थे एक बांग्लादेश एक श्रीलंका एक उज्बेकिस्तान और एक अफगानिस्तानी स्टूडेंट बताया जा रहे, इस मामले के अंदर यह भी बताया जा रहा है कि पुलिस भी वहां मौजूद थी और पुलिस ने उनको नहीं रोका इसके बावजूद वह काफी घबराए हुए हैं और मांग कर रहे हैं कि उनके लिए कुछ सेफ जगह का बंदोबस्त किया जाए

एक वीडियो वायरल हो रही है जिसके अंदर जो है पुलिस खड़ी है और जो नारेबाजी कर रहे थे स्टूडेंट्स ने जिनके ऊपर आरोप लगाया है कि वह पत्थरबाज़ी कर रहे थे और उन्होंने जबरदस्ती नारे लगाने को भी कहा, वह वहां से जा रहे हैं पुलिस की गाड़ी भी वहां खड़ी हुई है, कुछ ऐसे वीडियोस भी आने लगे जो वारदात के बीच का है जहां भीड़ जो है वो देखी जा सकती है, इन वीडियोस के बाहर आने के बाद एक तरफ यह नैरेटिव चलने लगा कि यह जो कुछ भी हुआ है वह नमाज रोड पर पढ़ने की वजह से हुआ है और स्टूडेंट्स ने सिक्योरिटी गार्ड से रीलोकेट करने को कहा उसके बाद एक जो अफगानी स्टूडेंट था एक उसने एक हिंदू लड़के को थप्पड़ मार दिया अब इसमें कितनी सच्चाई य नहीं है यह ऐसे दावे किए जा रहे हैं जांच का विषय है उसके बाद बताया जा रहा है कि किस तरीके से यहां पर थप्पड़ कैसे कोई बर्दाश्त करेगा और लोगों को जस्टिफाई करने की एक तरफा कोशिश की जा रही है अभी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने 20 से 25 लोगों के ऊपर FIR दर्ज कर ली है और देखने वाली बात होगी कि आगे और क्या रिपोर्टें निकल के आती हैं

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top