Randeep Hooda Swatantra Veer Savarkar Movie: नेताजी के पोते ने रणदीप हुड्डा से कहा सावरकर से ना जोड़े नेताजी का नाम

Randeep Hooda Swatantra Veer Savarkar Movie: नेताजी के पोते ने रणदीप हुड्डा से कहा सावरकर से ना जोड़े नेताजी का नाम

एक ट्रेलर आया है स्वातंत्र्यवीर सावरकर नाम से स्टारिंग रणदीप हुड्डा  इन ए टाइटल रोल टीजर भी देखा था मैंने और आज ट्रेलर भी आया है तो आइए थोड़ा बात कर लेते हैं।

भाई अगर अंडररेटेड एक्टर्स के टॉप फाइव लिस्ट में अगर किसी का नाम आता है तो वो है रणदीप हुड्डा मुझे एक्टर बहुत ज्यादा पसंद है क्योंकि वो अपने एक्टिंग की सारी हदें पार कर जाते हैं जिसका बेस्ट एग्जांपल है सरबजीत माइंड ब्लोइंग ट्रांसफॉर्मेशन जिसका एक और एग्जांपल आपको इस फिल्म में भी देखने को मिलेगा अलग-अलग ट्रांसफॉर्मेशन के साथ औरअलग-अलग अवतार में आपको रणदीप हुड्डा दिखने वाले हैं जिससे इनके अंदर के मेथड एक्टर का पता चलता है, कि कैसे हर बार फिजिकल चेंजेज करते हैं अपने बॉडी में उस कैरेक्टर की ऑथेंटिसिटी बरकरार रखने के लिए और वीर सावरकर जी के रोल में रणदीप हुड्डा पूरी तरह जच रहे हैं i get a gut felling कि इस मूवी के लिए इनको कोई ना कोई अवार्ड जरूर मिलेगा वैसे बात अगर ट्रेलर की करें तो स्टार्टिंग में हमें यह समझाया जा रहा है कि हम सबने पढ़ा है कि हमें आजादी अहिंसा की वजह से मिली है जहां पर हम ज्यादातर गांधी जी के अहिंसा वादी विचार को आगे रखते हैं और उन पर एक्चुअली बहुतसारी मूवीज भी बनी है पर पीछे छूट जाते हैं कुछ ऐसे अनसंग हीरोज जिनका नाम सामने नहीं आता जिनमें से एक थे हमारे विनायक दामोदर सावरकर या जिन्हें स्वातंत्र वीर के नाम से भी जाना जाता था जिनका सपना था अखंड भारत बनाने का अब क्योंकि यह एक बायोपिक मूवी है तो हमें रिजल्ट ऑलरेडी पता है लेकिन वी डोंट नो द इनसाइड एंड गगल बिहाइंड कि कैसे उन्होंने फ्रीडम की लड़ाई को लड़ा किसी बुक में उनकी स्टोरी को पढ़ना एंड विजुअली व सामने देखने में बहुत फर्क होता है क्योंकि कहीं ना कहीं उस समय वीर सावरकर जी को गांधी जी के सामने गलत साबित करने की कोशिश की गई थी. इसलिए आज भीबहुत से लोग उनके फ्रीडम फाइट को नहीं जानते उनके स्ट्रगल को नहीं जानते सैक्रिफाइस को नहीं जानते वीर सावरकर जी के लेगासी को नहीं जानते कि कैसे जिस इंसान को ब्रिटिश लोग मोस्ट डेंजरस मैन बोलते थे इंडियन रिवोल्यूशन जो है वो वीर के नाम से संबोधित करते थे उनकी कहानी को कहीं दबा दिया गया जिसके बारे में फाइनली हमें इस मूवी के जरिए पता चलेगा एंड ट्रेलर से तो पता चल ही रहा है कि किस लेवल की डिटेलिंग के साथ हमें उनकी जीवनी शोकेस की जाएगी ऊपर से रणदीप हुड़ा इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी है डायरेक्टर भी है एंड इवन स्टोरी एंड स्क्रीन प्ले पर भी इन्होंने काम किया है इस फिल्म से उन्होंने अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया है एंड ट्रेलर से ही उनके डायरेक्शन की अच्छी खासी झलक हमें मिल रही है कलर ग्रेडिंग प्रॉपर कैरेक्टर फ्रेमिंग विजुअल सब कुछ आराम से स्टैंड आउट करता है इवन डायलॉग्स भी काफी कैची है एंड bgm भी अच्छा है सो कि हमारे फ्रीडम के जर्नी में वीर सावरकर जी के योगदान को अच्छे से स्क्रीन पर शोकेस किया जाए क्योंकि ट्रेलर देखने के बाद मैं तो एक्साइटेड हूं थिएटर में इसे देखने के लिए

swatantra veer savarkar movie release date

मूवी आ रही है 22 मार्च को आप बताओ आपने देखा है कि नहीं ट्रेलर और आपको कैसा लगाकमेंट करो

Randeep Hooda Swatantra Veer Savarkar Movie: नेताजी के पोते ने रणदीप हुड्डा से कहा सावरकर से ना जोड़े नेताजी का नाम

सावरकर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पर पोते ने रणदीप हुड्डा से कहा सावरकर से ना जोड़े नेताजी का नाम वहीं सावरकर और आजादी वाली टिप्पणी पर रणदीप हुडा हो रहे हैं ट्रोल पिछले साल जब सावरकर का टीजर रिलीज हुआ तब भी इसे लेकर विवाद हुआ था टीजर में सावरकर को भगत सिंह खुदीराम बोस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे क्रांतिकारियों की प्रेरणा बताया गया था कई सोशल मीडिया यूजर ने फैक्ट से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए फिल्म और रणदीप हुडा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया था वहीं रणदीप हुडा की फिल्म स्वतंत्रता वीर सावरकर का ट्रेलर मंगलवार को जनता के सामने आया हालांकि ट्रेलर रिलीज के साथ ही सावरकर के लिए पंगोत्र हुआ था अब भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को आगे बढ़ाने वाले बड़े नामों में से एक नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पर पोते चंद्रकुमार बोस ने सावरकर फिल्म को लेकर एक पोस्ट लिखी है स्वतंत्रता वीर सावरकर के ट्रेलर में रणदीप  का निभाया सावरकर का किरदार उस दौर की कई चर्चित हस्तियों से मिलता नजर आ रहा है एक सीन में उनके सामने जो किरदार नजर आ रहा है व उसका गेटअप नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसा है ट्रेलर में सावरकर उन्हें कह रहे हैं कि जर्मनी और जापान के आधुनिक हथियारों के साथ अंग्रेजों पर हमला कीजिए सीन का मतलब यह है कि सावरकर ने नेताजी को जर्मनी जापान के हथियारों के साथ ब्रिटिश सेना पर हमले की सलाह दी थी। अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पर पौती चंद्र कुमार बोस ने सोशल मीडिया पर सावरकर रणदीप हुड्डा को टैग करते हुए पोस्ट लिखी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा रणदीप हुड्डा सावरकर आपकी फिल्म मेकिंग की तारीफ करता हूं, लेकिन सही व्यक्तित्व दरसना बहुत जरूरी है कृपया नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम सावरकर के साथ जोड़ने से बची नेताजी एक सेकुलर सबको साथ लेकर चलने वाले लीडर थे। और देशभक्तों के देशभक्त थे मैं इस दौरान रणदीप हुडडा का एक बयान भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई 90 साल चली यह लड़ाई सिर्फ कुछ ही लोगों ने लड़ी थी। बाकी सब तो सत्ता के भूखे थे गांधी जी अगर अपनी अहिंसा वादी सोच पर अड़े नहीं रहते तो भारत 35 साल पहले ही आजाद हो जाता उनके इस बयान को लेकर भी  सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं इतिहासकार अशोक कुमार पांडे ने उनके इस बयान को कोट करते हुए लिखा 35 साल पहले 1912 में सावरकर जेल में थे और रिहाई के लिए माफिया मांगते हुए उम्र भर अंग्रेजों का आज्ञाकारी सेवक बने रहना का वादा कर रहे थे। उनकी चलती तो वह रिहा होकर अंग्रेजों की सेवा करते उनकी नहीं चली इस पर देवेश यादव नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने दावा करते हुए लिखा देश आजाद हुआ 1947 में 35 साल पहले हुआ 1912 गांधी साउथ अफ्रीका से वापस आए 1915 में कुछ भी चल रहा है हुडा गांचा मार लिया है संगति का असर हो गया है इस पर एक यूजर लिखते हैं महात्मा गांधी भारत ही 1915 में आए हैं उन्होंने अपना पहला सत्य गृह चंपारण में कि किया था 1917 में रणदीप हुड्डा कह रहे हैं कि 35 साल पहले यानी 1912 में देश आजाद हो जाता अब जनता खुद ही अंदाजा लगा ले बीजेपी के इतिहासकारों की मूर्खता का डॉक्टर आदर्शनाम के यूजर ने लिखा यह जिसका भी करियर डामाडोल होता है उसका आईक्यू कंगना लेवल तक पहुंच जाता है रणदीप के इस बयान पर जनता के इन रिएक्शंस को आप कैसे देखते हैं अपनी राय कमेंट सेक्शन में जरूर दें ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top