Dhruv Rathee: Rizwan Ahmed Dhruv Rathee Biography In Hindi

Dhruv Rathee: Rizwan Ahmed Dhruv Rathee Biography In Hindi

दोस्तोंआप ध्रुव राठी की वीडियो अक्सर देखते रहते होंगे लेकिन क्या आपको पता है रियल लाइफ में ध्रुव राठी कौन है और कहां रहते हैं उनका हाउस कहां है और करते क्या है हम जानेंगे दूर राठी के बारे में और उनकी बायोग्राफी के बारे में हम ध्रुव राठी की इनकम, गर्लफ्रेंड, फैमिली, लाइफस्टाइल आगे और एजुकेशन क्वालिफिकेशन  के बारे में जानेंगे और कार कलेक्शन और कितना पैसा है उनके पेरेंट्स कौन है और हर महीने ध्रुव राठी  यूट्यूब से कितने रुपए कमाते हैं डिटेल्स में उनकी लव स्टोरी से जुड़ी जानकारी के बारे में बताने वाला हूं जो रातोरात एक ऐसी पहचान बन चुके हैं जिन्हें बहुत सारे लोग जानते हैं दूर राठी की वीडियो अक्सर कंट्रोवर्शियल और पॉलिटिक्स मुद्दा पर होती है अपनी वीडियो को बनाने से पहले काफी ज्यादा रिसर्च करते हैं यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट करते हैं। उनकी वीडियो लोगों को बहुत पसंद आती है उनकी वीडियो में अक्सर हाई लेवल एडिटिंग और ग्राफिक्स का यूज़ होता है जिससे उनकी वीडियो काफी आकर्षक और अच्छी दिखाई देती है।  ध्रुव राठी यूट्यूब पर होने के साथ-साथ एक न्यूज़ कंपनी में भी कंटेंट आर्टिकल लिखने का काम करते हैं उनका यूट्यूब चैनल ध्रुव राठी के नाम से है । इसमें पॉलिटिक्स, सोशल, रिलिजियस और एजुकेशनल वीडियो डालते हैं और देश के गंभीर मुद्दों पर भी वे अक्षर खुलकर बातचीत करते हैं उनकी वीडियो पर करोड़ों में व्यूज आते हैं। जैसे ही उनकी वीडियो आती है पूरे देश में लहर सी आ जाती है अभी हाल ही में उनकी वीडियो था the डिक्टेटरशिप वायरल हो गई थी। राठी अपनी वीडियो गहराई से रिसर्च करके बनाते हैं जिस कारण उनकी वीडियो रिसर्च काफी ज्यादा अच्छी होती है। और लोगों को उनका कंटेंट पसंद आता है। यूट्यूब चैनल पर 13 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स की बात करें व्यूज की 2 बिलियन से भी ज्यादा है यूट्यूब वीडियो बनाने के साथ-साथ अपना ChatGPT और टाइम मैनेजमेंट का कोर्स भी सेल करते हैं और इसी के साथ महाभारत पॉडकास्ट भी सुन सकते हैं ।

dhruv rathee: rizwan ahmed dhruv rathee biography

dhruv rathee biography

ध्रुव राठी उनका जन्म 8 अक्टूबर 1994 को हरियाणा के हिसार में हुआ था। और 2024 के अकॉर्डिंग उनकी उम्र 29 साल हो चुकी है। ध्रुव राठी ने अपना बचपन हरियाणा में बताया है। उन्होंने अपनी 12th भी हरियाणा से पूरी हुई वह अपने माता-पिता के साथ रहते हैं। ध्रुव राठी के पिता एक सोशल वर्कर है आपको बता दे ध्रुव राठी के परिवार वाले उन्हें काफी ज्यादा सपोर्ट करते हैं।

dhruv rathee education

Dhruv Rathee Biography

अगर हम बात करें एजुकेशनल क्वालीफिकेशन के बारे में, ध्रुव ने अपनी प्राइमरी शिक्षा सीबीएसई स्कूल दिल्ली से कंप्लीट की है और अपनी आगे की पढ़ाई के लिए जर्मन चले गए उनका सपना था कि एक रेन्युबल इंजीनियर बने और इस सपने को दिन रातें ने जी तोड़ मेहनत करके पूरा कर लिया। इसके लिए उन्होंने जर्मनी से बैचलर से मैकेनिकल इंजीनियर और मास्टर इन रिन्यूएबल इंजीनियर की डिग्री हासिल की

dhruv rathee wife

तो दोस्तों अब मैं आपको ध्रुव राठी की गर्लफ्रेंड के बारे में बताता हूं ध्रुव राठी की एक गर्लफ्रेंड है जो जर्मनी में रहती है जिसका नाम जूली  है।  उनकी गर्लफ्रेंड से उनकी मुलाकात तब हुई जब वे  पढ़ाई करने के लिए ट्रेन से सफर कर रहे थे। और इसी से बाद मैं ध्रुव राठी ने 24 नवंबर 2021 को शादी कर ली।

ध्रुव राठी अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद इंडिया वापस आ गए और उन्होंने 8 जनवरी 2013 को अपने नाम यानी ध्रुव राठी के नाम से एक यूट्यूब चैनल खोला। शुरुआती वीडियो में उन्होंने ट्रैवलिंग से रिलेटेड वीडियो डालना है शुरू किया जिसमें उन्होंने ट्रैवल्स से जुड़ी इनफॉरमेशन दी जिसके बाद साल 2014 में उन्होंने मौजूदा बीजेपी सरकार को नरेंद्र मोदी बिहाइंड द बिल बुलशिट टाइटल के नाम से अपना पहला वीडियो अपलोड किया उनका यह पहला वीडियो लोगों को काफी पसंद आया और यह वायरल हो गया जिससे उनकी पुराणी वीडियो भी वायरल हो गई और एक सफल यूट्यूब के रूप में साबित हुए वह समय-समय पर अलग-अलग सब्जेक्ट टूर सब्जेक्ट पर रिसर्च करके अलग-अलग वीडियो बनाते रहते हैं ध्रुव राठी ने साल 2016 में पूरी बीटेक पूरी बीटेक ऑफ इंडियन लाइन और नोटबंदी पर रिसर्च करके वीडियो बनाएं ध्रुव राठी नाम से एक SHOW को को शुरू किया। इसी के साथ ही उन्होंने साल 2017 में न्यूज़ प्रिंट डिजिटल न्यूज़ पेपर में आर्टिकल को लिखना भी शुरू किया जानकारी के लिए बता दे ध्रुव राठी को छोटे से ही फोटोग्राफी, सॉन्ग साथ ही मूवी देखना बहुत पसंद है जिसकी वजह से उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो बनाने का ख्याल आया था। आज इनका एक व्लॉग चैनल है जिस पर वह अपनी वाइफ के साथ वीडियो डालते रहते हैं और पूरी दुनिया में घूम-घूम कर ब्लॉक बनाते हैं उनके ब्लॉक भी काफी अच्छे होते हैं और knowledgeableˈनॉलिजब्‌ल्‌ होते हैं।

अब बताते हैं आपको ध्रुव राठी के कार कलेक्शन के बारे में इनके पास फर्स्ट कर टेस्ला मॉडल 3 कार  है इसकी प्राइस 47200$ इनके पास एक रेंज रोवर भी है।

Dhruv Rathee Biography
dhruv rathee8 अक्टूबर 1994 (रोहतक, हरियाणा)
dhruv rathee age30
dhruv rathee educationकार्लज़ूए इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (जर्मनी)
dhruv rathee castjaat
dhruv rathee religionहिंदू
dhruv rathee nationalityनागरिक भारत
dhruv rathee net worth in rupeesसंपति 50 करोड़ रुपये लगभग (2023)
hobbiesफ़ोटोग्राफ़ी और यात्रा करना, फ़िल्म देखना, 1 काटा पढ़ना, तैराकी और मार्शल आर्ट करना और वीडियो बनाना
dhruv rathee wife nameजूली एलबीआर
dhruv rathee instagraminstagram
dhruv rathee twittertwitter
dhruv rathee youtubeyoutube

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top